Breaking News

दुष्कर्मियों के लिए फांसी की सजा जरूरी - फारुख अब्दुल्ला

राष्ट्रीय            Apr 15, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) पार्टी के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने रविवार को जम्मू एवं कश्मीर के विशेष विधानसभा सत्र के दौरान नाबालिगों के साथ दुष्कर्म के दोषियों के लिए मृत्युदंड की सजा की मांग की। लोकसभा सदस्य ने कहा, "राज्य की सत्तारूढ़ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को इस संदर्भ में बिल पारित करने के लिए विशेष सत्र का आयोजन करना चाहिए।"

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कठुआ दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराधों जैसे मामलों के दोषियों के लिए मृत्युदंड का प्रावधान कर भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर काबू पाया जा सकता है।

मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पहले ही कह चुकी हैं कि नाबालिगों के साथ दुष्कर्म करने वालों के लिए मृत्युदंड की सजा के प्रावधान के लिए जम्मू एवं कश्मीर सरकार जल्द ही एक विधेयक पारित करेगी।



इस खबर को शेयर करें


Comments