मप्र में 45 डिग्री पहुंचा तापमान

मध्यप्रदेश            May 07, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश मंगलवार 7 मई को भी खूब तपा। दमोह में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। भोपाल में सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। इसके अलावा नौगांव, गुना, खंडवा, टीकमगढ़ और शिवपुरी में तापमान 43 डिग्री के पार रहा।

भीषण गर्मी के बीच अनूपपुर, धार के बदनावर और छिंदवाड़ा में बारिश भी हुई। अनूपपुर में बिजली गिरने से दो लोग और छिंदवाड़ा में कुछ मवेशियों की मौत हो गई।

मंगलवार को भोपाल, गुना, विदिशा, ग्वालियर, बैतूल, भिंड, मुरैना, राजगढ़ और सागर में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग थी। यहां सुबह से ही भीषण गर्मी की वजह से दोपहर में मतदान धीमा रहा।

दमोह अब तक का सबसे गर्म

प्रदेश में दमोह अब तक का सबसे गर्म जिला रहा। यहां मंगलवार को 44.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। शिवपुरी-टीकमगढ़ में पारा 43 डिग्री, खंडवा में 43.1 डिग्री, गुना में 43.2 डिग्री और नौगांव में 43.4 डिग्री रहा।

बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में सीजन में पहली बार तापमान 42.4 डिग्री दर्ज किया गया। इंदौर में 40.5 डिग्री, ग्वालियर में 42.6 डिग्री, जबलपुर में 42.1 डिग्री और उज्जैन में 42.5 डिग्री सेल्सियस टेम्प्रेचर रहा।

 धार, मंडला, खरगोन, खजुराहो, उमरिया, रतलाम, सीधी, शाजापुर और सागर में तापमान 42 डिग्री या इससे अधिक रहा। नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, बैतूल, सतना और रायसेन में पारा 40 से 41.8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा। यहां टेम्प्रेचर 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मलाजखंड में 36.6 डिग्री, सिवनी में 38.2 डिग्री, रीवा में 39.2 डिग्री और छिंदवाड़ा में 39.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। रहे हैं।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments