कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए श्रीनगर में प्रतिबंध लागू

राष्ट्रीय            Oct 21, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

चोटी काटने की बढ़ती घटनाओं को लेकर अलगाववादियों द्वारा बुलाए गए बंद के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए श्रीनगर शहर के कई हिस्सों में प्रतिबंध लागू किए गए। पुलिस ने कहा, "नौहट्टा, एमआर गंज, रैनावारी, खानयार, साफा कडाल, मैसुमा और क्रालखुद में प्रतिबंध जारी हैं।"

अलगाववादी नेताओं ने लोगों से अपील की है कि वे चोटी काटने वालों से खुद न निपटें और पकड़े जाने पर उन्हें मस्जिद कमिटी को सौंप दें।

अलगाववादी नेताओं ने दोषियों को नहीं पकड़ पाने को लेकर पुलिस को निशाने पर लिया है।

श्रीनगर शहर में दुकानें, परिवहन के साधन और शैक्षणिक संस्थाएं बंद रहीं। निजी वाहन हालांकि चल रहे हैं।

कश्मीर विश्वविद्यालय में शनिवार को होने वाली परीक्षाओं को टाल दिया गया है।

बीते दो महीनों में कश्मीर घाटी में चोटी काटने की 120 से अधिक घटनाएं सामने आ चुकी हैं। चोटी काटने के शक के कारण भीड़ ने पर्यटकों, अनजान लोगों और यहां तक की कुछ मौकों पर सेना के जवानों की भी पिटाई की है।



इस खबर को शेयर करें


Comments