यार हमारी बात सुनो...

पेज-थ्री            Dec 20, 2021


शैलेष शर्मा।

सन 1974 में मनमोहन देसाई की एक फ़िल्म आई थी फ़िल्म थी रोटी उसमें एक गाना
आनंद बक्शी का लिखा हुआ बोल कुछ यूं थे

"यार हमारी बात सुनो ऐसा एक इंसान कहो
जिसने पाप न किया हो जो पापी न हो"

शायद इन्हीं पंक्तियों से प्रभावित होकर राज्य सभा सांसद श्रीमती जया बच्चन पिछले कुछ दिनों से उप्र सरकार और केंद्र सरकार पर लगातार हमले कर रही थीं कि अचानक उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन को पनामा पेपर्स को लेकर ED का नोटिस पहुंच गया।

हालांकि ये मामला पुराना है और सरकार की तरफ से ये अपेक्षाकृत तौर पर ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ था।

हालांकि तत्कालीन वित्त मंत्री स्व अरुण जेटली जी इस मामले की सूक्ष्मता / गहनता और तेजी से कार्रवाई चाहते थे मगर पी एम ओ ने ठंडी प्रतिक्रिया दिखाई तो वे शांत हो गए क्योंकि महानायक अमिताभ और मोदीजी के संबध गुजरात के जमाने से बहुत मधुर थे।

और ये पनामा पेपर्स ही थे जो अमिताभ बच्चन के मुंह पर ताला डाले रखते थे वे कभी भी सरकार के खिलाफ तो बड़ी बात है,किसी भी मामले में राजनैतिक प्रतिक्रिया नहीं देते थे।

लेकिन अभी पिछले कुछ दिनों से उनकी धर्मपत्नी जया बच्चन राजनैतिक तौर पर बेहद आक्रामक थीं वे 12 राज्यसभा सदस्यों के निलंबन के खिलाफ केंद्र सरकार के खिलाफ धरने प्रदर्शन में लगातार केंद्र सरकार पर हमले कर रहीं थीं।

हालांकि कुछ जानकार उनकी अचानक इस सक्रियता को उनके खत्म हो रहे राज्यसभा के कार्यकाल से जोड़कर देख रहे थे क्योंकि वे सपा हाईकमान के सामने अपनी सक्रियता दिखाकर प्रभावित करने के फेर में थीं मगर ये सक्रियता उनके परिवार को महंगी पड़ गई।

अपनी बहू को मिले नोटिस से बौखलाई जया बच्चन ने सरकार को श्राप तक दे डाला।

मगर वे फ़िल्म "रोटी" के गीत की आंनद बक्शी की आगे की पंक्तियों को भूल गई थीं कि

"कोई चालाक आदमी कोई सीधा साधा
हम में से हर एक है पापी
कोई थोड़ा , कोई ज्यादा
कोई मान गया यो कोई रूठ गया
कोई भाग गया तो कोई पकड़ा गया"

जया जी को आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी की बच्चन परिवार पर की गई मेहरबानी को नहीं भूलना चाहिए था

वरना इन्हीं पनामा पेपर्स को लेकर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ पाकिस्तान सरकार की कार्रवाई के बाद न सिर्फ सत्ता से बेदखल होना पड़ा,जेल जाना पड़ा बल्कि देश छोड़कर भागना पड़ा।

लेखक स्वतंत्र पत्रकार हैं।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments