6 महीने तक राजा मांगेंगे भिक्षा

राजनीति            Aug 17, 2017


रवीन्द्र जैन।
मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह 30 सितंबर से लगातार छह माह तक भिक्षा मांगकर जीवन निर्वाह करेंगे। इस दौरान उनकी पत्नी अमृता सिंह भी रहेंगी। दरअसल सिंह पूरे धार्मिक रीति रिवाज से नर्मदा परिक्रमा करने जा रहे हैं।

छह माह चलने वाली इस 2600 किलोमीटर की यात्रा के दौरान वे पूरी तरह पैदल चलेंगे और साधारण व्यक्ति की तरह गांव में विश्राम करेंगे। यात्रा लगातार छह माह चलेगी, किसी भी अनुकूल या विपरीत परिस्थिति में यात्रा बीच में नहीं छोडेंगे। किसी के घर भोजन नहीं करेंगे और न ही घर से लाया गया भोजन करेंगे। वे भिक्षा मांगकर जीवन निर्वाहन करेंगे।

सूत्रों के अनुसार यह सारे निर्णय पिछले दिनों होशंगाबाद में हुई एक बैठक में लिए गए। यह भी तय है कि दिग्विजय सिंह की यात्रा 30 सितंबर को नरसिंहपुर जिले से शुरू होगी। इस अवसर पर जगद्गुरु स्वामी शंकराचार्य स्वरूपानंद जी महाराज उपस्थित रहेंगे।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments