कच्चे तेल में गिरावट फायदा सरकार हड़प रही है - खड़गे

राजनीति            Jan 04, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को सवाल उठाया कि सरकार कच्चे तेल की कीमतें कम होने का फायदा उपभोक्ताओं को क्यों नहीं दे रही है। उन्होंने सरकार पर कल्याणकारी योजनाओं पर खर्च होने वाले धन में भी कटौती करने का आरोप लगाया।

लोकसभा में शून्य काल के दौरान तेल की कीमतों का मुद्दा उठाते हुए खड़गे ने कहा, "उपभोक्ताओं को कच्चे तेल की कीमतों में कमी का फायदा नहीं मिल रहा है। सारा पैसा सरकार की तिजोरी में जा रहा।"

उन्होंने बताया कि सरकार को कच्चे तेल के दाम में कमी से पांच लाख पचास हजार करोड़ रुपये का फायदा मिला है।

उन्होंने कहा , "इन्होंने (सरकार में शामिल लोग) कल्याणकारी योजनाओं के धन में कटौती की है। सरकार को बताना चाहिए कि इन्होंने किस समाज कल्याण योजना में धन का निवेश किया है।"



इस खबर को शेयर करें


Comments