प्रधानमंत्री श्री मोदी को दी सिंचाई क्षेत्र की उपलब्धियों की जानकारी

राज्य            Jun 23, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

राजगढ़ जिले के मोहनपुरा में वृहद सिंचाई परियोजना के लोकार्पण के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को मध्यप्रदेश में सिंचाई के क्षेत्र में अर्जित उपलब्धियों की जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, जल संसाधन, जनसम्पर्क तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र इस अवसर पर उपस्थित थे। अपर मुख्य सचिव जल संसाधन विभाग श्री आर.एस. जुलानिया ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को बढ़ते सिंचाई रकबे के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इस अवसर पर सिंचाई क्षेत्र में हुए विकास पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

पारम्परिक साफा पहनकर प्रसन्न हुए प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री श्री मोदी को राजगढ़ जिले की आंचलिक संस्कृति से भी परिचित करवाया गया। प्रधानमंत्री श्री मोदी को राजगढ़ और मालवा अंचल में प्रचलित पारम्परिक साफा सम्मान स्वरूप बांधा गया। प्रधानमंत्री श्री मोदी स्वागत की इस शैली से प्रसन्न नजर आए। इसके पूर्व मोहनपुरा बांध क्षेत्र में हैलीपेड पर प्रधानमंत्री श्री मोदी के आगमन पर जन-प्रतिनिधियों के अलावा हजारों की तादाद में उपस्थित ग्रामीणजन ने प्रधानमंत्री के नाम के नारे लगाकर उनका हृदय से स्वागत किया।



इस खबर को शेयर करें


Comments