मध्य प्रदेश में शराबबंदी नहीं होगी

राज्य            Feb 14, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्य प्रदेश में शराबबंदी नहीं होगी, यह बात राज्य के वित्तमंत्री जयंत मलैया ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कही।

मलैया ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार ने यह कभी नहीं कहा कि प्रदेश में शराबबंदी होगी। सरकार शराब के दुष्प्रभावों से आमजन को अवगत कराने के लिए जागरुकता अभियान चलाएगी ताकि लोग इसका उपयोग कम करें और इससे बचें।

राज्य में काफी सालों से आम लोग उम्मीद लगाए हुए थे कि प्रदेश में भी बिहार की तरह शराबबंदी लागू होगी मगर वित्तमंत्री मलैया के बयान ने शराबबंदी के पक्षधरों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा के दौरान नर्मदा नदी के किनारे से शराब की दुकानों हटाने का ऐलान किया था।



इस खबर को शेयर करें


Comments