ये पांच पाकिस्तानी क्रिकेटर नहीं छोड़ सकेंगे देश

स्पोर्टस            Mar 20, 2017


मल्हार मीडिया डेस्क।
पाकिस्तान की सरकार ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में अभियुक्त पांच खिलाड़ियों के देश छोड़ने पर पाबंदी लगा दी है। इससे पहले पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड ने अस्थाई रूप से इन पांच खिलाड़ियों को निलंबित कर दिया था।

ये पांच खिलाड़ी हैं शरजील ख़ान, ख़ालिद लतीफ़, मोहम्मद इरफान, शाहज़ेब हसन और नासीर जमशेद।
इन्हें क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में खेलने से रोक दिया गया है।

इन खिलाड़ियों पर पाकिस्तान सुपर लीग में स्पॉट फिक्सिंग करने के आरोप लगे हैं। इन सभी खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का अनुभव है। इनमें से एक नासीर जमशेद अभी भी ब्रिटेन में हैं।
उन्हें वहां पैसा लेकर स्पॉट फिक्सिंग करने के संदेह में पिछले महीने हिरासत में भी लिया गया था।



इस खबर को शेयर करें


Comments