15 साल की गैंगेरेप पीढ़िता की मौत, सबूत मिटाने जिंदा जला दी गई थी।

वामा            Dec 14, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।
माफ कीजिए किसी काम का नहीं है आपका फांसी का कानून जब तक अपराधी खुल्ले घूमते रहें। किसी काम नहीं आती लाख दो लाख की मदद उस बच्ची के जो महज आठवीं कक्षा की छात्रा थी। एक हफ्ते पहले 7 दिसंबर को उससे गैंगरेप किया गया। सबूत मिटाने के लिए उसे जिंदा जला दिया गया। और आज एक हफ्ते बाद उसकी मौत हो गई। मैं कहती हूं अच्छा हुआ वो मर गई। क्या करती वो दो लाख की मदद का? जब तक जिंदा रहती रोज जलील होती न्याय की आस में। जिंदगी भर अपने शरीर पर जलने के और दरिंदगी के निशान लेकर जीती और तिल-तिल मरती। बेकार हैं सारे सम्मान। मैं कहती हूं आप रेप पीड़िताओं को बाद में शस्त्र लायसेंस दीजिए पहले जो सुरक्षित सही सलामत महिलायें हैं उन्हें हथियार दीजिए सरकार। रेप या गैंगरेप पीड़िता क्या करेगी? न्याय नहीं मिलेगा तो खुद ही आरोपियों को मार गिरायेगी? फिर उसके बाद क्या? मुझे राजस्थान की वो चार साल की बच्ची भी याद आ रही है जिससे रेप करने के बाद उसके प्राईवेट पार्ट में लकड़ियां डाल दी गईं उसे पटककर मार दिया गया।शर्म, बहुत छोटा शब्द है सर माफ करिए। क्या ऐसे लोगों को नींद भी आती होगी? सुकून की एक सांस भी आती होगी? 

मध्य प्रदेश के सागर जिले में गैंगरेप के बाद जिंदा जलाई गई आठवीं कक्षा की छात्रा (15) सात दिनों तक संघर्ष करने के बाद आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई। उसको सात दिसंबर को आरोपियों ने सबूत छुपाने के लिए जलाकर मारने की कोशिश की थी। सागर के मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा था। गुरुवार की सुबह उसकी मौत हो गई।

थाना प्रभारी रवि भूषण पाठक ने किशोरी की गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। इस केस में वांछित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सात दिसंबर की रात को किशोरी अपने घर पर अकेली थी, तभी दो युवक पहुंचे और उसके साथ गैंगरेप किया। इसके बाद सबूत मिटाने के लिए किशोरी पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दिया।

किशोरी की हालत गंभीर होने पर उसे उपचार के लिए सागर लाया गया था। बीते सात दिन से उसका उपचार चल रहा था। छात्रा की गुरुवार को मौत हो गई। राज्य के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने पीड़िता के परिजनों को दो लाख रुपये की मदद का ऐलान किया था। इस वारदात से पूरे सागर में सनसनी फैल गई थी। लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया था।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रेप आरोपियों को मौत की सजा का विधेयक पारित किए जाने पर आज हो रहे सम्मान समारोह पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने ट्वीट किया है कि मुख्यमंत्री जी का आज जब सम्मान होगा, उस समय सागर की उस बालिका की अंत्येष्टि होगी, जिसे दुष्कर्म करने के बाद दरिंदों ने जिंदा जला दिया था।

बताते चलें कि कि राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के पिछले दिनों जारी हुए आंकड़ों ने भी इस बात का खुलासा किया है कि रेप के मामले में मध्य प्रदेश पूरे देश में अव्वल है। राज्य सरकार ने रेप आरोपियों को फांसी तक की सजा के प्रावधान का विधेयक विधानसभा में पारित कर दिया है। इसे अब राष्ट्रपति के पास भेजा जा रहा है।

 


Tags:

malhaar-media-news

इस खबर को शेयर करें


Comments