दहेज में मांगी चांदी की कटोरी और सोने की चम्मच,ससुराल पक्ष पर मामला दर्ज

वामा            Jul 10, 2017


बैतूल से अनिल वर्मा।
हमारे देश में दहेज प्रथा को ख़त्म करने के लिए तमाम तरह की कोशिशें हो रही हैं लेकिन फिर भी इस पर लगाम नहीं लग पा रही है और दहेज के लालची लोगों द्वारा मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित की जा रही है।

मध्यप्रदेश के बैतूल की एक बेटी ने ऐसी मिसाल पेश की अब हर कोई उसकी तारीफ़ कर रहा है बैतूल बाजार की रहने वाली कार्तिका वर्मा का विवाह इसी वर्ष जनवरी में हुआ और उसके ससुराल वालों ने उसे विवाह के आठ दिन बाद से ही दहेज लाने के नाम पर मानसिक और शरीररिक रूप से परेशान करना शुरू कर दिया था।

करीब एक माह ससुराल में रहने के बाद कार्तिक को ससुराल वालों ने उसे मायके भेज दिया और दस लाख नगद सहित चांदी की कटोरी और सोने की चम्मच लेकर आने की मांग की तब कार्तिका ने हौसला दिखाते हुए ससुराल वालों की शिकायत थाने में दर्ज करा दी अब उसकी यही मांग है कि दहेज के लोभी ससुराल वालों पर कड़ी कार्यवाही हो।

पुलिस ने ससुराल पक्ष पर दहेज के मामला दर्ज कर लिया है। नवविवाहिता को शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा दहेज के लिए प्रताडि़त किया जाता था। शादी को सिर्फ छह माह ही हुए हैं।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक प्रताप वार्ड टिकारी हाल सुभाष वार्ड बैतूलबाजार निवासी 23 वर्षीय कार्तिका वर्मा की शादी 20 जनवरी 2017 को अभिषेक वर्मा निवासी टिकारी बैतूल के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही कार्तिका को पति अभिषेक वर्मा, सास चित्रलेखा वर्मा, देवर मोहित वर्मा, ननद सोनल वर्मा द्वारा दहेज के लिए प्रताडि़त किया जाता था।

कार्तिका को सास और ननद द्वारा 30 डिब्बे स्टील के लाने के लिए कहा। डिब्बे ले जाने के बाद एक लाख का सोफा सेट, दस लाख नगद, चांदी की कटोरी और सोने के चम्मच दहेज में मांगे गए और दहेज को लेकर प्रताडि़त करने लगे। दहेज में मांगी सामग्री नहीं ले जाने पर पति अभिषेक वर्मा द्वारा मारपीट की गई।

पुलिस ने कार्तिका की रिपोर्ट पर पति,देवर, सास और ननद पर धारा 498ए,34 भादवि 4 दहेज अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच में लिया है।

एफआईआर में कार्तिका ने बताया कि पति अभिषेक द्वारा सुसाइड नोट भी लिखकर देने के लिए कहा। नोट में कल में कुछ होने पर इसकी के लिए स्वयं जिम्मेदार होने के लिए दबाव बनाया गया। नोट में ही मां-बाप और भाई के भी हस्ताक्षर मांगे गए थे।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments