Breaking News

जीएसटी को लागू करने में प्रशिक्षण व सहयोग करेंगे सीएससी - रविशंकर प्रसाद

बिजनस            May 29, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था के पूरे देश में क्रियान्वयन में सुविधा के मकसद से सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को सार्वजनिक सेवा केंद्र (सीएससी) पर जीसटी सुविधा प्रदाता की एक कार्यशाला का उद्घाटन किया। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि सीएससी व्यापारियों के पंजीकरण, रिटर्न दाखिल करने और जीएसटी के तहत कई जरूरतों को पूरा करने में सहयोग करेंगे। वे (सीएससी) पूरे देश में जीएसटी को लागू करने में प्रशिक्षण व सहयोग करेंगे।

प्रसाद ने कहा, "जीएसटी का मतलब एक देश एक कर है। जीएसटी सुविधा प्रदाता सेवा जो आज शुरू की जा रही है, यह गांव स्तर के उद्यमियों (वीएलई) के लिए एक बड़ा अवसर है।"

उन्होंने उम्मीद जताई कि वीएलई इस अवसर से आगे बढ़ेंगे और सरकार को इससे अपने व्यापारियों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि सीएससी देश में एक बड़ी सेना है। उन्होंने यह भी कहा कि मैं हमेशा कहता हूं कि कंपनियों को सीएससी के बड़े नेटवर्क का इस्तेमाल करना चाहिए। इस डिजिटल युग में सीएससी की भूमिका बड़ी है। आज दो करोड़ लोगों ने भीम एप डाउनलोड किया है। सीएससी को इसे अपने समुदाय में लोकप्रिय बनाना चाहिए।



इस खबर को शेयर करें


Comments