Breaking News

Paytm का बैंक शुरू

बिजनस            May 23, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

सात साल पहले वर्ष 2010 में प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज करने के लिए वेबसाइट शुरू करने से लेकर डिजिटल भुगतान करने वाली कंपनी पेटीएम ने आज अपने भुगतान बैंक की शुरुआत कर दी। बैंक ने जमा पूंजी पर चार प्रतिशत की दर से ब्याज और कैशबैक की पेशकश की है। इसी प्रकार भुगतान बैंक के जरिये ऑनलाइन लेनदेन पर कोई फीस नहीं लेने और खाते में न्यूनतम बकाये की भी कोई शर्त नहीं रखी गई है। कंपनी ने वर्ष 2020 तक 50 करोड़ ग्राहक अपने साथ जोड़ने का लक्ष्य रखा है। पेटीएम के भुगतान बैंक को चीन की अली बाबा और जापान के बड़े निवेश बैंक साफ्टबैंक का भी समर्थन प्राप्त है। यही वजह है कि कंपनी ने दो साल के दौरान अपने बैंकिंग नेटवर्क के विस्तार के लिये 400 करोड़ रुपए की शुरुआती निवेश योजना बनाई है।

पेमेंट बैंक शुरू करने के पहले कंपनी का कहना है कि वह आगामी एक साल में पूरे देश में करीब 31 शाखाएं खोलेगी। इसके साथ ही, वह इतने ही समय में करीब 30,000 से अधिक उपभोक्ता सेवा केंद्र भी स्थापित करेगी। सबसे बड़ी बात यह है कि कंपनी पेमेंट बैंक में करीब 25,000 रुपये तक जमा कराने के बाद अपने ग्राहकों को करीब 250 रुपये कैशबैक देने का दावा भी कर रही है।

इंडिया पोस्ट, एयरटेल के बाद पेटीएम देश की तीसरी कंपनी है जिसने भुगतान बैंक की शुरुआत की है। पेटीएम भुगतान बैंक के चेयरमैन विजय शेखर शर्मा ने इस अवसर पर जारी एक वक्तव्य में कहा है, रिजर्व बैंक ने हमें दुनिया में एक नई तरह के बैंकिंग मॉडल की शुरुआत करने का मौका दिया है। हमें इस बात को लेकर गर्व है कि हमारे ग्राहकों की जमा पूंजी को सुरक्षित तरीके से सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश किया जा सकेगा और इसका इस्तेमाल राष्ट्र निर्माण में होगा। हमारी कोई भी जमा राशि किसी जोखिम वाली परिसंपत्ति में परिवर्तित नहीं होगी।

आपको बता दें कि इससे पहले बीते माह ही डिजिटल वॉलेट प्लेयर पेटीएम ने पेटीएम ऐप पर फूड वॉलेट फीचर को लॉन्च कर दिया है, जिसका मतलब है कि कंपनी अब अपने कर्मचारी को कर-मुक्त लाभ जैसे कि फूड कूपन और फूड वाउचर जारी कर सकते हैं। पेटीएम के मुताबिक, इससे नियोक्ताओं को सरकार द्वारा अनुमोदित कर-रियायती ब्रैकेट के तहत कर्मचारियों को फूड अलाउंड मिल सकता है। पेटीएम ऐप में फूड वॉलेट उपलब्ध होगा, और कर्मचारी को दिया गया फूड अलाउंस डिजिटल होगा। पेटीएम का फूड वॉलेट एक यूनिक इंटरफेस के साथ आता है, जहां कर्मचारी पासबुक में रियल टाइम पर बैलेंस देख सकते हैं और ऐप पर ‘nearby’ फीचर की मदद से निकटतम फूड आउटलेट का पता लगा सकते हैं। यह वॉलेट ऑफिस कैफेटेरिया के साथ कई अलग-अलग ऑनलाइन मर्चेंट्स और छोटे अकेले आउटलेट्स में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लिस्ट के मुताबिक, इसमें केएफसी, बर्गर किंग, जमाटे, पिज्जा हट, कैफे कॉफी डे और बिग बाजार शामिल हैं।

पेटीएम के पेमेंट बैंक में अगले दो सालों में 400 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा। पेटीएम की की मातृ कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस है। इस कंपनी के संस्थापक विजय शेखर शर्मा के पास पेमेंट बैंक की 51 फीसदी हिस्सेदारी है और बाकी की हिस्सेदारी वन97 कम्यूनिकेशंस के पास है। शर्मा और वन97 ने मिलकर कंपनी में पहले ही 220 करोड़ रुपये का निवेश कर दिया है।

पेटीएम अपने वॉलेट का कारोबार मंगलवार को पेटीएम पेमेंट्स बैंक में तब्दील कर देगा। कंपनी ने इस संबंध में अपने ग्राहकों को सूचित भी कर दिया है। इसके अलावा, उन्हें यह भी विकल्प दिया गया था कि अगर वे चाहें तो पेमेंट बैंक शुरू होने से पहले ही कंपनी को बता सकते हैं। इससे उनका खाता पेमेंट बैंक में ट्रांसफर नहीं किया जायेगा।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक का सीईओ रेणु सत्ती के अनुसार इसमें जीरो बैलेंस खाता खुल सकेगा। इसके अलावा, कंपनी ऑफलाइन लेन-देन जैसे आईएमपीएस, एनईएफटी और आरटीजीएस की भी सुविधा देगी। इसके लिए वह कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं वसूलेगी। यह बैंक बचत खातों पर चार फीसदी का ब्याज देगा। कंपनी ने कहा कि पहले 10 लाख ग्राहकों को खाता खुलवाने और 25,000 रुपये जमा करने पर 250 रुपये कैशबैक भी मिलेंगे।



इस खबर को शेयर करें


Comments