Breaking News

मल्हार मीडिया टैरो कार्ड भविष्यफल इस सप्ताह

           Feb 12, 2017


डॉ.स्वाति देशपांडे।

ज्योतिष के बारह घरों के अनुसार इस सप्ताह क्या कहते हैं आपके सितारे जानते हैं टैरो कार्ड के माध्यम से।

मेष (Aries) शुभ अंक -1 शुभ रंग - हरा
मेष राशि के जातक अपनी प्रतिभा का भरपूर उपयोग करेंगे लेकिन आपको थोड़ा सचेत रहना होगा क्योंकि उठाया गया कदम जोखिम भरा हो सकता है। आप स्वयं पर भरोसा रखेंगे और इसी भरोसे के सहारे आगे बढ़ेंगे। आपके नए प्रयोग ही आपकी सफलता प्राप्ति की पहली सीढ़ी होंगे इसलिए स्वयं की इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्पशक्ति पर अपना ध्यान केंद्रित करके आगे बढ़ सकते है क्योंकि सफलता निश्चित है। वित्तीय स्थिति मजबूत रहेगी और रियल स्टेट से संबंधित सारे कार्य अपेक्षा के अनुसार होंगे।
टीप- आत्मविश्वास से भरपूर रहें।

वृषभ राशि(Taurus) शुभ अंक -1 शुभ रंग - ऑरेंज
वृषभ राशि के जातक महसूस करेंगे कि भारी जिम्मेदारी, तनाव, मेहनत से भरी जिंदगी और कठिन कार्य को पूरा करना है, हांलांकी आप अपने कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण कर सकेंगे लेकिन चिंता से भरपूर रहेंगे और सेहत पर भी इसका असर पड़ सकता है। बिना विचार किए काम करना या उत्तेजना से शुरू किया गया काम नियंत्रण से बाहर हो सकता है और आपके अनुभव का उपयोग दूसरे करेंगे। यदि आपको लगता है कि सब कुछ आप अकेले नहीं संभाल सकते हैं तो दूसरों की सहायता लेकर तनाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
टीप- विचारों में संतुलन बनाए रखें।

मिथुन : शुभ अंक -1 शुभ रंग - पीला
मिथुन राशि के जातक अपनी वस्तुओं जैसे कार का उपयोग दूसरों की मदद के लिए करेंगे। पैसों से संबंधित सारी समस्याएं हल होंगी और आपकी कड़ी मेहनत की अपेक्षा से अधिक सकारात्मक परिणाम सामने आने का समय आ गया। व्यवसाय में आपको अप्रत्याशित आर्थिक लाभ मिलेगा। पैसों से संबंधित लाभ आपको मिलेंगे इसलिए अब सही समय है कि स्काय-फॉलिंग  पर भरोसा न करके अपने दम पर काम करना होगा। स्टॉक और शेयर मार्केट में निवेश करने से लाभ मिलेगा। वित्तीय स्थिति बेहतर से कहीं अधिक बेहतरीन होगी।
टीप- स्वयं पर भरोसा रखें।

कर्क(Cancer)- शुभ अंक - 1 शुभ रंग - महरून
कर्क राशि के जातक नए काम की शुरूआत करने की जोखिम उठा सकते हैं क्योंकि नया अध्याय जीवन में शुरू करने का सही समय है, हानि नहीं होगी। भरोसेमंद व्यक्तियों का जीवन में प्रवेश होगा। आप जिस भी काम को करना चाहते हैं उसमें सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। भविष्य में आप जो उपलब्धियां पाना चाहते हैं उसके लिए नए-नए तरीके खोजेंगे। आपकी स्थिति तनाव रहित रहेगी लेकिन लापरवाही से काम करने का तरीका परेशानियां उत्पन्न करेगा। खुद पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करने से बेहतर है कि संबंधित क्षेत्र में काम करने वाले अनुभवी व्यक्तियों से वातचीत करें तो लाभ होगा।
टीप- बहुत ज्यादा परवाह या लापरवही से बचें।

शुभ अंक - 4 शुभ रंग - जामुनी
सिंह राशि के जातकों को अपनी योजनाओं पर काम करते समय मन को शांत रखना होगा और आगे बढऩे के लिए सावधानी से कदम उठाना होगा। जो काम आप शुरू करने की योजना बना रहे हैं वो जो$िखम भरा कदम हो सकता हैं इसलिए अपने काम से थोड़ा समय निकालकर स्थिति का ठीक से अवलोकन करना होगा कि जो काम आप करने जा रहे हैं उसके लिए आप तैयार है भी या नहीं। परिवार में किसी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रहेगी। नियमित चर्या से अलग हटकर काम करने से तनाव कम होगा और नई ऊर्जा का संचार होगा।
टीप- नकारात्मकता को हावी न होने दें।

शुभ अंक - 3 शुभ रंग - सी ग्रीन
कन्या राशि के स्वामी आनंद से अपने काम को करेंगे लेकिन चिंतित और भ्रम की उड़ानों से ग्रस्त रहेंगे। आत्मनिरीक्षण करेंगे लेकिन यदी अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त करेंगे तो लाभ मिल सकता है। आप अपने चारों ओर के बारे में जानने के लिए लिए उत्सुक रहेंगे और आगे बढ़ते रहेंगे। कभी मन-मौजी तो कभी अंतमुर्खी रहेंगे। कुछ अच्छे प्रस्ताव आपके सामने आऐंगे और सही निर्णय लेना आपके हाथ में होगा। कुछ ऐसी चीजें भी आपके सामने आऐंगी जो आपको पसंद न हो, ऐसी स्थिति में आप असहज महसूस करेंगे।
टीप- निर्णय लेने में सावधानी बरतें।

शुभ अंक - 1 शुभ रंग - जामुनी
तुला राशि के जातक रूका हुआ काम शुरू कर सकते हैं। सारी बिगड़ी हुई चीजें अब अच्छी हो रही हैं। आपको संघर्ष करना होगा लेकिन साहस और बुद्धिमानी के जरिए किसी भी परेशानी को लंबे समय नहीं सहना होगा। आप शक्ति, ज्ञान और योग्यता का उपयोग करके विजय हासिल कर सकते हैं। जीवन में खुशी और संतुलन को बनाए रखने के लिए अपनी बुद्धि का सही उपयोग करेंगे। अपने काम और व्यापार के क्षेत्र में अपना काम बढ़ाने तथा उस अनुभव का लाभ लेने का सही समय है। अपने सिद्धांतों पर डटे रहने के अडियल रवैये की वजह से अच्छे अवसर हाथ से ना जा सकते हैं।
टीप- अच्छे समय का लाभ लें।

8.शुभ अंक - 4 शुभ रंग -गुलाबी
वृश्चिक राशि के स्वामियों के लिए अपने व्यवसाय में किसी अनुभवी से परामर्श लेना अति लाभकारी होगा। आप नई विधा को सींखने के लिए तत्पर रहेंगे और स्वयं के लाभ के लिए स्थिति को तुरंत परिवर्तित कर देंगे। जो काम आपको सौंपा गया है उसे किसी भी परिस्थिति में इमानदारी से करेंगे और कई नए लोग आपके संपर्क में आऐंगे जो आपके विचारों में एक नई ऊर्जा का संचार करेंगे। जो आपके सामने है उसका आप खामोशी से अवलोकन करेंगे और उसे अपने काम में इस्तेमाल करेंगे जिसके परिणाम आपको आगे बढऩे के लिए उत्साहित करेंगे।
टीप- बातचीत में मीठे शब्दों का इस्तेमाल करें।

धनु (Sagittarius) शुभ अंक - 3 शुभ रंग -ऑरेंज
धनु राशि के जातक व्यस्त रहेंगे और कई नई खोज में अपना वक्त बिताऐंगे लेकिन उत्साही एवं हंसमुख रहेंगे, आसानी से मित्र बनेंगे और उनका व्यक्तित्व शासक जैसा या प्रभावशाली रहेगा। कुछ समय मित्रों के साथ प्रकृति के सानिध्य में बितेगा। पैसों से संबंधित लाभ होगा जिसे आप स्टॉक में निवेश करके और भी लाभ अर्जित कर सकते हैं। छोटी-छोटी चीजों को बेहतरीन तरीके से पूरा किया जा सकेगा। काम की गुणवत्ता को सुधारने का विचार एक सकारात्मक कदम होगा। माता-पिता के स्वास्थ्य से संबंधित भी थोड़ी चिंता बनी रहेगी।
टीप- थोड़ा समय खुद के लिए निकालें।

  शुभ अंक - 1 शुभ रंग - आस्मानी
मकर राशि के जातकों को परिवार से स्नेह मिलेगा एवं आपके करीबी किसी व्यक्ति को आपके परामर्श या मार्गदर्शन की जरूरत पड़ सकती है। आप अपने अनुभव और बुद्धि का सही उपयोग करके अपने काम को पूरा करेंगे। अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखेंगे और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहेंगे। आप हर तरफ संतुलन बनाए रखेंगे और एकाग्रता से अपना काम करेंगे। आप कई अच्छी चीजों के साथ आनंदपूर्वक वक्त बिताऐंगे, आपके साझेदार और सहकर्मी आपका सहयोग करेंगे और जहां आपको उनकी जरूरत हो, वे आपका समर्थन भी करेंगे।
टीप- अवसर का पूरा लाभ लें।

 कुंभ (Aquarius) शुभ अंक - 7 शुभ रंग - काला
कुंभ राशि के जातकों के लिए समय है कि आप स्वयं के लिए प्रयास करें क्योंकि दृढ़ता और तत्परता से कार्य करना ही आपको सफलता दिला सकता है और आप विषम परिस्थितियों पर भी विजय प्राप्त कर सकेंगे। आप नए क्षेत्र में काम करेंगे, स्वयं के दम पर काम करेंगे तथा चुनौति, लड़ाई और आलोचना का विरोध करेंगे। किसी भी कार्य को करने के लिए खुद पर नियंत्रण रखें क्योंकि बेवजह उत्पन्न हुए विवाद आपके लिए तकलीफदेय साबित हो सकते हैं। तनाव रहित कार्य पद्धति को अपनाने का प्रयास करेंगे और धैर्यता से अपने काम को पूरा करेंगे।
टीप- अपने सपनों को समेटकर रखें।

शुभ अंक - 5 शुभ रंग - ग्रे
कुंभ राशि के जातक को अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी, आपको ऐसा भी अनुभव होगा कि आपके पास कई अवसर थे लेकिन आपने जीवन में गलत विकल्प चुना है और जिस रास्ते पर निकल पड़े हैं उसमें अपेक्षित सफलता अभी दूर है। फिर भी प्रयास करना न छोड़े, नए तरीके से पुन: काम की शुरूआत कर सकते हैं और जरूरत हो तो दिशा में भी परिवर्तन करने का प्रयत्न कर सकते है। राह में आने वाली सभी मुश्किलों के लिए आप तैयार हैं और अपने काम को सफतापूर्वक पूरा करने के लिए नई ऊर्जा को इकठ्ठा करेंगे।
टीप- पैसों को समझदारी से खर्च करें।


डॉ.स्वाति देशपांडे से संपर्क 08357898930 पर किया जा सकता है
ईमेल : [email protected]

 



इस खबर को शेयर करें


Comments