मल्हार मीउिया।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों की घोषणा हो गई है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे और 543 सीटों के लिए 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई व एक जून को मतदान होगा.
चार जून को मतगणना होगी. राजीव कुमार ने कहा कि हमारी मतदाता सूची में 85 साल से अधिक उम्र के 82 लाख और सौ साल से अधिक उम्र के 2.18 लाख मतदाता शामिल हैं.
85 वर्ष से अधिक उम्र के जितने भी मतदाता हैं, उनके घर जाकर मतदान करवाया जाएगा. मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नयी लोकसभा का गठन उससे पहले होना है. आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभाओं का कार्यकाल जून में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है.
पिछली बार लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च को की गयी थी और 11 अप्रैल से सात चरणों में मतदान हुआ था. मतगणना 23 मई को हुई थी. निर्वाचन आयोग ने 2014 में भी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए संवाददाता सम्मेलन बुलाए जाने की सूचना एक दिन पहले दी थी. संवाददाता सम्मेलन के लिए पत्रकारों को एक दिन पहले शाम को निमंत्रण भेजा गया था.
आगामी चुनावों में 12 लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर करीब 97 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं. पिछले संसदीय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 303 सीटें जीती थी जबकि कांग्रेस को 52 सीट मिली थीं. वह लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद हासिल करने के लिए पर्याप्त संख्या बल नहीं जुटा पायी थी. आगामी संसदीय चुनाव को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) के लिए ‘करो या मरो' के मुकाबले के तौर पर देखा जा रहा है.
EVM के खिलाफ शिकायतों पर अदालतों ने 40 बार गौर किया
ईवीएम की विश्वसनीयता को लेकर उठे सवाल पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि ईवीएम के विरुद्ध विभिन्न शिकायतों पर अदालतों ने 40 बार गौर किया और प्रत्येक अवसर पर सभी आरोपों को खारिज कर दिया.
देश में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 18वीं लोकसभा के गठन के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही देश में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। इसके साथ ही सरकार ऐसा कोई नीतिगत फैसला नहीं कर सकेगी, जो मतदाताओं के फैसले को प्रभावित कर सके.
सोशल मीडिया के दुरुपयोग से लेकर धन-बल के इस्तेमाल पर होगी चुनाव आयोग की नजर
देशभर में होने वाले लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक चलेंगे. 1.82 करोड़ से ज्यादा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
19 अप्रैल को पहले चरण में 102 सीट पर मतदान
निर्वाचन आयोग ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण में 102 सीट पर, 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 89 सीट पर और 7 मई को तीसरे चरण में 94 सीट पर, 13 मई को चौथे चरण के चुनाव के लिए 96 सीट पर, 20 मई को पांचवें चरण में 49 सीट, 25 मई को छठे चरण में 57 सीट जबकि एक जून को सातवें एवं अंतिम चरण में 57 सीट पर मतदान होगा.
लोकसभा चुनाव 7 फेस में होंगे...
पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को चुनाव होगा.
दूसरा दौर के लिए चुनाव 26 अप्रैल को होगा.
तीसरे दौर के लिए चुनाव 7 मई को होगा.
चौथे दौर के लिए चुनाव 13 मई को होगा.
पांचवें दौर के लिए चुनाव 20 मई को होगा.
छठे दौर के लिए चुनाव 25 मई को होगा.
सातवें दौर के लिए चुनाव 1 जून को होंगे.
पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को चुनाव
लोकसभा चुनाव 7 फेस में होंगे. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को चुनाव होगा और 4 जून को मतगणना होगी.
विधानसभा सीटों पर होंगे उपचुनाव
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 26 विधानसभाओं में उपचुनाव होने हैं. लोकसभा चुनाव के साथ ही होगी वोटिंग. बिहार, झारखंड़, हरियाणा, कर्नाटक... ओडिसा, सिक्किम में 2 जून को विधानसभा चुनाव.
खराब डिजिटल मेमोरी बनने से बचना चाहिए
राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान नेता एक-दूसरे पर निजी हमले न करें. संपादकों के लिए भी एडवाइजरी जारी की जाएगी. लोगों को खराब डिजिटल मेमोरी बनने से बचना चाहिए, क्योंकि डिजिटल वर्ल्ड में चीजें 100 साल तक के लिए दर्ज हो जाती हैं.
निर्वाचन आयोग के सामने 4 चुनौतियां
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव कराने को लेकर निर्वाचन आयोग के सामने 4 चुनौतियां हैं. बाहुबल का इस्तेमाल, धनबल, झूठी खबर और एमसीसी का उल्लंघन. लेकिन हम हिंसा मुक्त चुनाव करवाना चाहते हैं.
मुफ्त चीजें बांटने पर रोक की पूरी कोशिश
राजीव कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान कैश की मांग बढ़ने पर बैंक नजर रखेंगे. सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाएगी. मुफ्त चीजें बांटने पर रोक की पूरी कोशिश होगी.
सरहदों पर ड्रोन से निगरानी होगी
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. वहीं, सरहदों पर ड्रोन से निगरानी होगी. अब तक 3400 करोड़ का कैश पकड़ा गया था. कुछ राज्यों में धन कुथ में बल का प्रयोग ज्यादा हो रहा है.
कोई भी शिकायत 100 मिनट में दूर होगी
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान हिंसा की कोई गुंजाइश नहीं है. हिंसा से जुड़ी कोई भी शिकायत 100 मिनट में दूर होगी. हमारा वादा इस तरह से राष्ट्रीय चुनाव कराने का है, जिससे विश्व स्तर पर भारत का गौरव बढ़े.
85 साल से बड़े वोटर घर से वोट दे सकेंगे
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इस बार 85 साल से अधिक उम्र के लोग घर बैठकर वोट कर सकते हैं. 85 वर्ष से अधिक उम्र के जितने भी मतदाता हैं उनके घर जाकर मतदान करवाया जाएगा. इस बार देश में पहली बार ये व्यवस्था एक साथ लागू होगी कि जो 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता हैं और जिन्हें 40% से अधिक की विकलांगता है, उनके पास हम फॉर्म पहुंचाएंगे अगर वो मतदान का ये विकल्प चुनते हैं.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया...
चुनाव 2024 संख्या में...
भारत में 97 करोड़ मतदाता हैं, ये कुछ महाद्वीपों की कुल संख्या से भी अधिक है.
1.5 करोड़ मतदान अधिकारी और सुरक्षा बल तैनात होंगे.
55 लाख ईवीएम
10.5 लाख से अधिक मतदान केंद्र
अब तक 17 आम चुनाव हुए
अब तक 400 विधानसभा चुनाव हुए
महिला वोटर्स का अनुपात बढ़ा
निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 21 करोड़ से ज्यादा नौजवान वोटर हैं. 12 राज्यों में महिला वोटर ज्यादा हैं. पहले राजनीतिक दलों को सूची दिखाई गई थी. महिला वोटर्स का अनुपात बढ़कर 948 हुआ.
हर बूथ पर पानी की सुविधा
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हर बूथ पर पानी की सुविधा होगी... महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग टॉयलेट होंगे. बुजुर्ग वोटरों के लिए रैंप भी बनाए जा रहे हैं.
48 लाख ट्रांसजेंडर वोटर
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इस बार लोकसभा चुनाव के लिए तैयार की गई मतदाता सूची में 48 लाख ट्रांसजेंडर वोटर भी शामिल हैं.
1.82 करोड़ पहली बार वोट देंगे
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इस बार मतदान सूची पर बहुत मेहनत की गई है. 1.82 करोड़ ऐसे मतदाता हैं, जो पहली बार वोट देंगे. इसमें 47 करोड़ पुरुष मतदाता हैं.
97 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में लगभग 97 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं. 10 लाख से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. इसके लिए हजारों लोग काम करने में जुटे हुए हैं.
जम्मू-कश्मीर में भी चुनाव
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भी चुनाव होने हैं.
पूरी दुनिया के लिए चुनावों का साल
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि आप सभी का स्वागत है... हमारी टीम पूरी हो गई है और हम तीनों यहां हैं. 2024 पूरी दुनिया के लिए चुनावों का साल रहने वाला है. चार राज्यों की विधानसाभा का कार्यकाल पूरा हो गया है.
निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू
लोकसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी है.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार अपने घर से हुए रवाना
लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले पीएम मोदी का दावा
भारत की राजनीति के लिए आज बड़ा दिन है. निर्वाचन आयोग कुछ ही देर में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने जा रहा है. इससे पहले प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पहले ही लोगों ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की 400 से अधिक सीटें आने पर अपना फैसला सुना दिया है. उन्होंने नगरकुरनूल में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है. उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर तेलंगाना में भी ऐसा ही करना होगा.
थोड़ी में होने वाला है ऐलान
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान थोड़ी में होने वाला है. निर्वाचन आयोग के ऑफिस CEC राजीव कुमार पहुंच गए हैं.
कांग्रेस आगामी चुनाव के लिए तैयार: पवन खेड़ा
निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा करने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "कांग्रेस आगामी चुनावों के लिए तैयार है. भारत जोड़ो यात्रा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हमारे (कांग्रेस) एजेंडे को उजागर किया है. कांग्रेस 'गारंटी' लेकर आई है, देश की जनता को कांग्रेस की गारंटी पर भरोसा है.."
Comments