Breaking News

बालाघाट में जल्दी खत्म होगी वोटिंग, शांतिपूर्ण मतदान के लिए सेना तैनात

चुनाव            Apr 19, 2024


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्य प्रदेश के बालाघाट संसदीय सीट पर मतदान का दिन किसी जंग के दिन से कम नहीं होता। यह जिला देश के 12 नक्सली जिलों में शामिल है, इसलिए यह अतिसंवेदनशील इलाकों में माना जाता है।

चुनाव आयोग ने चुनाव कराने के लिए सुबह सात से लेकर शाम पांच बजे तक का समय तय किया है, जबकि यहां पर एक घंटे पहले यानी शाम चार बजे ही वोटिंग खत्म हो जाएगी।

शांतिपूर्ण मतदान के लिए पूरे संसदीय सीट पर सेना और पुलिस के लगभग पांच हजार जवानों की तैनाती कर दी गई है।

मतदान के दिन वायुसेना का हेलिकॉप्टर यहां निगरानी कर रहा है। संसदीय सीट के तहत परसवाड़ा, बैहर और लांजी विधानसभा क्षेत्र में नक्सल का प्रभाव अधिक माना जाता है। सुरक्षा के लिहाज से 70 फीसदी से अधिक बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

बालाघाट से वर्तमान सांसद का टिकट काटने की परंपरा कायम रखते हुए भाजपा ने सांसद डॉ. ढाल सिंह बिसेन की जगह पार्षद भारती पारधी को उम्मीदवार बनाया है। ओबीसी महिला को टिकट देकर भाजपा ने बड़ा दांव चला है। वहीं, टिकट कटने से डॉ. बिसेन नाराज हैं, लेकिन जमीन पर इसका असर नहीं है। वहीं, कांग्रेस ने जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंह सरस्वर पर दांव लगाया है। सम्राट भी पहली बार सांसदी का चुनाव लड़ रहे। वहीं, तीन बार के विधायक व एक बार के सांसद कंकर मुंजारे बसपा से किस्मत अजमा रहे हैं।

नक्सलियों की शरणस्थली

बालाघाट संसदीय सीट नक्सलियों की शरणस्थली है। छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में घटनाओं को अंजाम देकर नक्सली छिपने के लिए बालाघाट के जंगलों में आ जाते हैं। अब भी बालाघाट में 60 से 70 नक्सली सक्रिय हैं। पिछले तीन साल में लगभग 13 हार्डकोर नक्सली मारे गए हैं। दो नक्सली इसी महीने मुठभेड़ में मारे गए हैं। नक्सल प्रभावित गांवों में भी सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं पहुंच चुकी हैं, लेकिन अब भी कई इलाके ऐसे हैं, जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं पहुंचा है। इसके कारण सोशल मीडिया की दुनिया से यहां के युवा दूर हैं।

करीब तीन लाख वोटर आदिवासी

विधानसभा में भाजपा पिछड़ी : 2023 के विधानसभा चुनाव में भी बालाघाट जिले में काफी राजनीतिक उठापटक देखी गई। बालाघाट में विधानसभा चुनाव में 6 सीटों में से चार पर कांग्रेस तो महज दो सीटों पर भाजपा जीती थी।

बेरोजगारी और विकास मुद्दा

सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा बेरोजगारी और विकास है। यहां के युवाओं को रोजगार पाने के लिए महाराष्ट्र, तेलंगाना सहित दूसरे राज्यों की ओर रुख करना पड़ता है। विकास के मामले में यह क्षेत्र काफी पिछड़ा है। रेल और हवाई सुविधाएं नहीं है। आदिवासी क्षेत्र के कई गांव सड़क से जुड़ नहीं पाए।

 

जातिगत समीकरण

बालाघाट में एक तिहाई आबादी आदिवासियों की है। चार विधानसभा क्षेत्रों में आदिवासी वोटरों का वर्चस्व है। इसके बाद पवार समाज के मतदाताओं का प्रभाव है, जो ओबीसी समाज से आते हैं। भाजपा उम्मीदवार भारती पारधी पवार जाति का प्रतिनिधित्व करती हैं। बालाघाट संसदीय क्षेत्र में लगभग साढे़ चार लाख वोटर पवार जाति के हैं। इसी तरह आदिवासी वोटरों की संख्या लगभग 3 लाख और लोधी समाज के वोटरों की संख्या पौने दो लाख के आसपास बताई जाती है। मरार, कलार, कुनबी जाति के रुख से चुनाव पर असर पड़ता है।

 


Tags:

balaghat-voting naxle-aria

इस खबर को शेयर करें


Comments