Breaking News

आशुतोष शर्मा का 4 महीने में दूसरी बार तबादला, बैरसिया एसडीएम बनाए गए

खास खबर            Oct 28, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सोमवार को प्रशासन में महत्वपूर्ण फेरबदल करते हुए दो उपजिलाधिकारियों (एसडीएम) का तबादला किया है। इस बदलाव के तहत, एसडीएम आशुतोष शर्मा को बैरसिया का नया जिम्मा सौंपा गया है, जबकि दीपक पांडे को शहर वृत्त की जिम्मेदारी दी गई है।

एसडीएम आशुतोष शर्मा ने पिछले दो महीने से शहर वृत्त का प्रभार संभाला था। इस दौरान उन्होंने एमपी नगर सर्कल में कोचिंग सेंटरों पर सख्त कार्रवाई करने और मेट्रो के अतिक्रमण को हटाने में सक्रिय भूमिका निभाई। अब, उन्हें बैरसिया की जिम्मेदारी दी गई है, जो उनके चार महीने में दूसरा तबादला है। इस समय तक, शर्मा तीन डिवीजन का प्रभार देख चुके हैं, जिसमें सबसे पहले उन्हें हुजूर एसडीएम बनाया गया था।

डिप्टी कलेक्टर दीपक पांडे अब शहर वृत्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पांडे इससे पहले बैरसिया के एसडीएम थे, लेकिन कुछ समय पहले उन्हें हंगामे के एक मामले में हटाकर कलेक्टोरेट में पुनः पदस्थ किया गया था। अब, उन्हें एक बार फिर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो उनके लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है।

संयुक्त कलेक्टर आदित्य जैन के पास पहले से बैरागढ़ और बैरसिया दोनों का प्रभार था। लेकिन अब एसडीएम शर्मा के बैरसिया में पदस्थ होने से जैन केवल बैरागढ़ अनुभाग की जिम्मेदारी देखेंगे।

 


Tags:

kaushlendra-vikram-singh-bhopal-collector sdm-ashutosh-sharma transfered-bairasia

इस खबर को शेयर करें


Comments