ड्राईवर से कलेक्टर बोले क्या औकात है तुम्हारी, जवाब मिला, यही तो लड़ाई है हमारी

खास खबर            Jan 02, 2024


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

केंद्र सरकार के हिट एंड रन को लेकर नए कानून के विरोध में मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में ड्राइवर एसोसिएशन ने उग्र आंदोलन किया। प्रदर्शन करते हुए हाइवे पर चक्का जाम कर दिया।

मंगलवार 2 जनवरी को कलेक्टर किशोर कन्याल ने ड्राइवरों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा, कोई कानून को अपने हाथ में नहीं लेगा।

बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा, कोई कानून को अपने हाथ में नहीं लेगा। एक ड्राइवर ने कलेक्टर को कहा, अच्छे से बोलो। इतने में कलेक्टर भड़क गए और कहा गलत क्या है? समझ क्या रहा है, क्या करोगे तुम, तुम्हारी औकात क्या है?

ड्राइवर ने कहा, यही लड़ाई है कि हमारी कोई औकात नहीं है। कलेक्टर ने कहा, लड़ाई ऐसे नहीं होती है। कृपया करके कोई भी कानून अपने हाथ में न लें, आपकी सारी बातों को सुनने के लिए यहां बुलाया है।

कलेक्टर के नाराज होते ही कुछ समय के लिए पूरे मीटिंग हाल में सन्नाटा छा गया। उसके बाद ड्राइवर ने माफी भी मांगी। ड्राइवरों के हाइवे पर चक्का जाम के बाद जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया और बैठक आयोजित कर ड्राइवरों को समझाने का प्रयास किया। आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से करो और अपनी बात रखो।

इस मामले में कलेक्टर किशोर कन्याल ने बताया, चालकों को बैठक कर समझाइश दी जा रही थी।इसी बीच एक चालक ने गलत तरीके से बात की, जिसको लेकर मुझे उन्हें समझाना पड़ा।

 


Tags:

indore-madhyapradesh new-hit-and-run-law shajapur-collector-kishor-kanyal angry-on-truck-driver

इस खबर को शेयर करें


Comments