Breaking News

आईएएस के तबादले, संकेत भोंडवे नगरीय प्रशासन का आयुक्त बनाए गए

खास खबर            May 09, 2025


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्य प्रदेश में आईएएस दो अधिकारियों का तबादला किया गया है। आईएएस धनंजय सिंह को जबलपुर कमिश्नर की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं संकेत एस भोंडवे को नगरीय प्रशासन का आयुक्त बनाया गया है।

भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2006 बैच के IAS अधिकारी धनंजय सिंह भदोरिया को जबलपुर संभाग का आयुक्त बनाया गया है।

भदोरिया वर्तमान में अनुसूचित जाति विकास आयुक्त हैं। IAS अधिकारी संकेत भोंडवे को आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग पदस्थ किया गया है। सीवी चक्रवर्ती सचिव मुख्यमंत्री, आयुक्त नगरी प्रशासन एवं विकास विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

 

 


Tags:

ias-transfer-madhya-pradesh malhaar-media ias-sanket-s-bhondve ias-dhananjay-singh-bhadouriya jabalpur-commissionar

इस खबर को शेयर करें


Comments