Breaking News

ईएसआई योजना में 60 ट्रांसजेंडर सहित 20 लाख से ज्यादा नए कर्मचारी रजिस्टर्ड

खास खबर            Oct 26, 2024


मल्हार मीडिया।

वर्ष 2024 में अगस्त माह में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआई) योजना के तहत 20.74 लाख नए कर्मचारियों का पंजीकरण हुआ है, जिसमें 25 वर्ष की आयु तक के 9.89 लाख युवा कर्मचारियों ने पंजीकरण करवाया है।

इस योजना के तहत 60 ट्रांसजेंडर कर्मचारी भी रजिस्टर्ड किए गए हैं।

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के अनंतिम पेरोल डेटा के अनुसार 2024  के अगस्त महीने में 20.74 लाख नए कर्मचारी जोड़े गए।

जिसमें 28,917 नए प्रतिष्ठानों को ईएसआई योजना के सामाजिक सुरक्षा दायरे में लाया गया है, जिससे ज्यादा श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हुई है।

इसके अतिरिक्त, वर्ष दर वर्ष विश्लेषण अगस्त 2023 की तुलना में निवल पंजीकरण में 6.80 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

ईएसआई योजना में 4.14 लाख महिला कर्मचारी पंजीकृत की गईं

अगस्त, 2024 में ईएसआई योजना के अंतर्गत 28,917 नए प्रतिष्ठानों का पंजीकरण हुआ

वर्ष दर वर्ष तुलना

शीर्ष

अगस्त 2023

अगस्त 2024

वृद्धि

अगस्त माह के दौरान पंजीकृत नये कर्मचारियों की संख्या

19.42 लाख

20.74 लाख

1.32 लाख

ईएसआईसी द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि 2024 के अगस्त महीने के दौरान जोड़े गए कुल 20.74 लाख कर्मचारियों में से 9.89 लाख कर्मचारी, जो कुल पंजीकरण का लगभग 47.68 प्रतिशत है, 25 वर्ष तक की आयु वर्ग के हैं।

इसके साथ ही, पेरोल डेटा में जेंडर वाईस अगस्त  माह में महिला सदस्यों का निवल पंजीकरण 4.14 लाख रहा है। वहीं 60 ट्रांसजेंडर कर्मचारियों ने भी पंजीकरण कराया है। 

 

 


Tags:

60-transgender-employees 20point74-lakh-new-employees-registered scheme-of-employees-state-insurance-corporation

इस खबर को शेयर करें


Comments