Breaking News

9 दिनी सत्र पर आक्रामक हुआ विपक्ष, कहा चर्चा से मुंह छुपा रही सरकार

खास खबर            Mar 10, 2025


 

मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश विधानसभा में आज सोमवार 10 मार्च से बजट सत्र की शुरुआत हो गई है। सत्र का पहला ही दिन हंगामेदार रहा।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक मुंह पर काले नकाब पहनकर विधानसभा पहुंचे थे। वे हाथों में तख्तियां लेकर गांधी प्रतिमा के पास नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे।

सिंघार ने कहा कि सरकार चर्चा से मुंह छुपा रही है इसलिए केवल 9 दिन का सत्र बुलाया है। उन्होंने सत्र की अवधि बढ़ाए जाने की मांग की।

गौरतलब है कि बजट के अगले दिन चर्चा होने के बाद 14 मार्च को होली की छुट्‌टी रहेगी। 15 मार्च को शनिवार और 16 मार्च को रविवार का अवकाश होगा।

17 मार्च को प्रश्नकाल के बाद दूसरे सप्लीमेंट्री बजट को मतदान कराकर पारित कराया जाएगा।

18 मार्च को प्रश्नकाल, मांगों पर मतदान होगा। 19 मार्च को रंगपंचमी की छुट्‌टी रहेगी।

20 मार्च को प्रश्नकाल के बाद मांगों पर मतदान और बजट पर चर्चा होगी। 21 मार्च को प्रश्नकाल के बाद बजट पर चर्चा कराकर पारित किया जाएगा।

इसके बाद अशासकीय संकल्प और विधेयक पेश किए जाएंगे। 22 और 23 मार्च को अवकाश के बाद 24 मार्च को प्रश्नकाल के बाद अन्य शासकीय काम होंगे और विधानसभा का सत्र खत्म हो जाएगा।

विपक्ष के हंगामे और प्रदर्शन पर पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने कहा- विपक्ष ढंग से विरोध भी नहीं कर पा रहा है। हम सारे सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हैं। इसके लिए 10 दिन का समय पर्याप्त है। उनके पास कोई मुद्दा, कोई विषय नहीं है।

 उल्लेखनीय है कि, सत्र के लिए विधायकों ने 2939 सवाल लगाए हैं। विधानसभा सचिवालय को 1785 सवाल ऑनलाइन मिले हैं जबकि 1154 प्रश्न ऑफलाइन लगाए गए हैं।

 


Tags:

leader-of-opposition malhaar-media mp-vidhansabha umang-singhar budget-session-25

इस खबर को शेयर करें


Comments