ओल्ड पेंशन का विपक्ष का वॉकआऊट सरकार बोली ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं

खास खबर            Mar 15, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज 15 मार्च को हंगामाखेजल रहा। ओल्ड पेंशन के मुद्दे पर विपक्ष ने वॉकआउट किया और सरकार ने स्पष्ट किया कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।

इस पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि आज सरकार ने स्पष्ट कर दिया की ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है-कमलनाथ ये सरकार कर्मचारी हितैषी नहीं है। उन्होंने कहा कि आज सरकार ने बता दिया उनका कोई विचार नहीं है, कर्मचारी चाहते है की लागू हो लेकिन सरकार नहीं चाहती।

उन्होंने कहा कि कई कर्मचारी मुझसे बात करते हैं, बताते हैं कि हम परेशान हैं।

कमलनाथ ने आगे कहा कि बस छह महीने की बात है फिर कांग्रेस की सरकार में कर्मचारियों के हित में काम होगा।

उधर कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ये कर्मचारियों के भविष्य पर कुठाराघात है हालात ये है की एक लाख कर्मचारी हड़ताल पर है...सिर्फ़ ओपीएस नहीं नियमितीकरण की भी बात है

सरकार के इरादे स्पष्ट है वो जनता का भला नहीं चाहती

ना कर्मचारी ना कोई और...

मुख्यमंत्री से बात करने के लिए गृहमंत्री डाक्टर नरोत्तम मिश्रा एवं चिकित्सा मंत्री से बात कर पीपी मांडल योजना बनाने का निवेदन किया .... मंत्री डाक्टर नरोत्तम मिश्रा ने जबाब में हामी भरी

 सुबेदार सिंह रजौधा ने खाद्य सेम्पल लेने तरीकों पर सवाल उठाया गया सेम्पल लेने प्रशासनिक अधिकारी सेम्पल लेने दल बल भीड़ भाड़ मीडिया के साथ जाते हैं जिससे व्यापारी के सम्मान पर आँच आती हैं जांच के बाद कुछ नहीं पाया जाता हैं

 मंत्री स्वास्थ्य प्रभूराम चौधरी ने जबाब में कहां अधिकारियों को ऐसा कोई निर्देश नहीं है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments