Breaking News
Sun, 13 July 2025

उमा भारती की तबियत बिगड़ी, कहा भूलना मत 6 साल की उम्र से पब्लिक लाईफ में कड़ी मेहनत की है

खास खबर            May 21, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की फायरब्रांड नेत्री उमा भारती की कल देर रात अचानक तबीयत खराब हो गई। उन्हें भोपाल के स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उमा भारती ने खुद ट्वीट कर अपनी तबीयत खराब होने की जानकारी दी है।

सुश्री उमा ने ट्वीट करते हुए लिखा – कल रात को करीब 11 बजे मेरे अचानक अस्वस्थ होने पर मेरे निवास के पास ही स्थित स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल में मुझे ले जाया गया। मेरी सभी जांचो में, मैं स्वस्थ पाई गई किंतु अत्यधिक थकान एवं कमजोरी है। सारी जांचों से डॉक्टरों के निश्चिंत हो जाने के बाद मेरे निजी डॉक्टरों के मतानुसार मेरा कुछ महिनों के लिये विश्राम ही एकमात्र उपचार है ।

उमा भारती ने आगे लिखा ‘आप प्लीज भूलना मत कि मैंने अपने उम्र के 6 साल से यानी लगभग 55 साल से पब्लिक लाइफ में कड़ी मेहनत की है, आपका संदेश, आपकी कोई परेशानी या कोई सूचना आप मेरे ऑफिस को अवश्य देते रहें। आप सब हमेशा मेरे ध्यान में रहेंगे।’

उमा भारती को फिलहाल डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी उन्होंने ट्वीट करके अपने खराब स्वास्थ्य की जानकारी दी थी। तबियत ठीक नहीं होने की वजह से वे प्रहलाद पटेल के भतीजे की श्रृद्धाजंलि सभा में भी नहीं जा पाई थी। फिलहाल डॉक्टरों की एक टीम उनकी जांच में जुटी है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments