Breaking News

डीजीपी मप्र का नए साल पर संदेश, बच्चों महिलाओं के मामले में तत्काल कार्यवाही हो

मध्यप्रदेश            Dec 31, 2025


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना ने मध्यप्रदेश पुलिस के नाम नए साल के अपने शुभकामना संदेश में 2025 की उपलब्धियां तो गिनवाईं ही हैं साथ ही कुछ विशेष संदेश भी दिए हैं।

प्रिय साथियों,

एक टीम के रूप में कार्य करते हुए वर्ष 2025 मध्यप्रदेश पुलिस के लिए ऐतिहासिक उपलब्धियों से परिपूर्ण रहा है। प्रदेश को नक्सलमुक्त बनाने, डायल-112 कियान्वयन, रिक्त पदों की पूर्ति हेतु भर्ती प्रक्रिया, जनसुनवाई, ई-आफिस, नारकोटिक्स ड्रग्स के विरूद्ध "नशे से दूरी है जरूरी" जागरूकता अभियान की अभूतपूर्व सफलता, सायबर फाड से बचाव हेतु सेफ क्लिक जागरूकता अभियान, पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं फिटनेस हेतु हार्टफुलनेस संस्था से एम.ओ.यू., 1" Change Maker Award, e-HRMS प्रारंभ करने हेतु सार्थक प्रयास, रू. एक लाख से अधिक की सायबर फॉड शिकायतों में ई-जीरो एफ.आई.आर., कार्यप्रणाली में सुधार हेतु लंबी अवधि से एक ही थाने में पदस्थ 11,000 से अधिक पुलिस कर्मियों के एक सप्ताह में स्थानांतरण आदि महत्वपूर्ण हैं। रिकार्ड संख्या में हजारों गुम अवयस्क बालिकाओं को आपने विशेष प्रयासों से खोजा है। इन सफलताओं में आप सभी का बहुमूल्य योगदान रहा है।

सभी महत्वपूर्ण अपराधों में त्वरित पतासाजी, गिरफ्‌तारी, समस्त त्यौहारों के शांतिपूर्ण आयोजन में आपने अथक परिश्रम किया है। अच्छे कार्यों पर मनोबल बढ़ाने हेतु मेरे स्तर से तत्काल संज्ञान लेते हुए बड़ी संख्या में त्वरित एवं उचित ईनाम भी दिए गए हैं।

यातायात दुघर्टनाओं पर नियंत्रण एवं सड़क सुरक्षा हेतु नव वर्ष में योजनाबद्ध तरीके से और सक्रियता जरूरी है। सायबर फ्रॉड के नवीन तरीकों को दृष्टिगत रखते हुए Capacity Building समय की आवश्यकता है।

Basic Policing के साथ ही नवीन तकनीकी, AI का उपयोग, मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध और अधिक कड़ी कार्यवाही, Social Media में तथ्यों की त्वरित प्रस्तुति तथा पुलिस के अच्छे कार्य प्रचारित किए जाना चाहिए। सिंहस्थ 2028 के सफल एवं सुरक्षित आयोजन हेतु तैयारियों में और तेजी लाई जाए।

गत वर्ष की भाँति मैं पुनः स्मरण कराना चाहूंगा कि पुलिस थाना विभाग की मूलभूत इकाई है, जहाँ बड़ी संख्या में आमजनों का दिन-प्रतिदिन पुलिस से सम्पर्क होता है। थाना स्टाफ द्वारा उत्तम चरित्र एवं आचरण का प्रदर्शन, पीड़ितों एवं आवेदकों के प्रति संवेदनशील व्यवहार एवं त्वरित कार्यवाही की मेरी अपेक्षा है। आमजन की सहभागिता एवं उनका विश्वास अर्जित करना हमारा ध्येय होना चाहिए।

महिलाओं एवं बच्चों के प्रति भी संवेदनशीलता बरतते हुए उनके विरूद्ध घटित अपराधों में तत्काल कड़ी कार्यवाही की जाना चाहिए।

माननीय मुख्यमंत्री जी पुलिस कर्मचारियों के कल्याण के लिए संवेदनशील हैं एवं विभाग के कई प्रस्तावों में शासन स्तर से त्वरित स्वीकृतियाँ प्राप्त हुई हैं।

आप सक्षम हैं, अतः मुझे पूर्ण विश्वास है कि सभी के समन्वित प्रयासों एवं अथक परिश्रम से प्रदेश की आमजनता को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करते हुए मध्यप्रदेश पुलिस के आदर्श वाक्य देशभक्ति जनसेवा को चरितार्थ करने में हम सफल होंगें।

आप सभी को सपरिवार नव वर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएँ।

आपका

31/12/25 (कैलाश मकवाणा) पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश

 


Tags:

334-mp-police-commondos dgp-madhya-pradesh director-general-of-police-kailash-makwana malhaar-media new-year-message

इस खबर को शेयर करें


Comments