शादी के एक दिन पहले दुल्हन पहुंची कलैक्टर आफिस, बोली घर न तोड़ें

भोपाल            Feb 03, 2025


मल्हार मीडिया भोपाल।

शादी के एक दिन पहले दुल्हन आमतौर पर अपनी तैयारियों में व्यस्त होती है, लेकिन भोपाल की एक दुल्हन को शादी के एक दिन पहले कलेक्टर से मिन्नतें करते देखा गया। दरअसल भोपाल के मोतीनगर बस्ती में बने घरों को कल से हटाने का काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए सभी रहवासियों को नोटिस जारी किए गए हैं।

वहीं इसी क्षेत्र में रहने वाली राहेला की कल ही शादी हैं, ऐसे में अगर उनके घर पर बुल्डोजर चलता है तो परेशानी बढ़ जाएगी। यही कारण है कि सोमवार को राहेला भोपाल कलेक्टर कार्यलय पहुंच कर अपनी परेशानी व्यक्त की जिस पर कलेक्टर ने आश्वासन दिया।

मानवीय पहलू आ रहे सामने

जिला प्रशासन की कार्रवाई के पहले मोती नगर से कई मानवीय पहलू सामने आ रहे हैं। यदि जिला प्रशासन मौजूद सैकड़ो परिवारों को मोहलत नहीं देता है तो उनके सामने आर्थिक संकट के अलावा नैतिक संकट भी खड़े हो रहे हैं। किसी के घर में बेटी के हाथ पीले होने हैं जबकि कहीं शादी की तैयारी चल रही है। इस स्थिति में भी कार्रवाई होती है तो कई बेटियों की शादी भी टालनी होगी। इन मामलों को लेकर कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला परिवारों के साथ सोमवार को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम से मिलने पहुंचे थे।

प्रशासन ने दिया है नोटिस, 2 मांह का मांगा समय

नरेला विधानसभा के मोतीनगर को प्रशासन द्वारा 4 फरवरी को तोड़ने के नोटिस दिए गए हैं। इस बस्ती को तोड़ने की सरकार की पूरी तैयारी हो चुकी हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला बस्ती में रहने वाली दुल्हन राहेला को लेकर समस्त रहवासियों सहित कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। वहां पहुंचकर कलेक्टर से मोतीनगर को तोड़ने की तय समयसीमा को 2 माह और बढ़ाने का अनुरोध किया। शुक्ला ने कहा कि मोतीनगर में लगभग 550 ऐसे बच्चे हैं जिनकी बोर्ड की परीक्षाएं सर पर हैं। ऐसे में उनको बस्ती से हटाने पर यह सब परीक्षाओं से वंचित हो जाएंगे। इसीलिए बोर्ड की परीक्षाओं तक इस विस्थापन को रोका जाए। उन्होंने 550 बच्चों की लिस्ट भी कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम को सौंपी।

 


Tags:

bhopal-capital-of-madhya-pradesh kaushlendra-vikram-singh-bhopal-collector bride-fo-to-collector-office

इस खबर को शेयर करें


Comments