भाजपा विधायक ने मांगी जेड प्लस सुरक्षा

भोपाल            Sep 14, 2022


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश के सिरोंज से विधायक उमाकांत शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को ज्ञापन सौंपते हुए खुद को जान का खतरा बताया है और खुद के लिए जेड प्लस सिक्योरिटी की मांग की है।

आज बुधवार शाम को अध्यक्ष को ज्ञापन देने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायक मेरे ऊपर हमला कर सकते हैं।

दरअसल विधायक शर्मा  और कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेढ़ा के बीच सदन में धक्कामुक्की हुई थी। जिससे परेशान हुए उमाकांत शर्मा ने अध्यक्ष को ज्ञापन सोंपते हुए खुद को जान का खतरा बताया है।

उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को अपना ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यदि मैं सदन के बाहर निकलूंगा, तो कांग्रेस विधायक मुझ पर हमला कर देंगे जिससे मेरी जान भी जा सकती है।

 लिहाजा मुझे जेड प्लस सिक्योरिटी दी जाए।

 इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष का कहना है कि विधायक ने मुझे ज्ञापन सौंपा है हम पूरे तथ्यों की जानकारी लेकर देखेंगे क्या मामला था।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments