Breaking News

भोपाल कलेक्टर बोले, एसआईआर फार्म भरना आसान, बीएलओ से सहायता लें

भोपाल            Nov 20, 2025


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को तेज करने के लिए प्रशासन ने 2003 की मतदाता सूची का एक समेकित पोर्टल शुरू किया है, जिससे मतदाता पुराने रिकॉर्ड आसानी से खोज सकेंगे और SIR फॉर्म बिना परेशानी भर पाएंगे। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे वितरित किए गए फॉर्म जल्द से जल्द भरकर जमा करें, और किसी दिक्कत की स्थिति में बीएलओ से सहायता लें।

भोपाल में वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को गति देने के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है। मतदाताओं को पुराने रिकॉर्ड खोजने में सुविधा देने के लिए 2003 की मतदाता सूची का एक समेकित पोर्टल तैयार किया गया है, जिसमें सभी विधानसभा क्षेत्रों का अद्यतन डेटा उपलब्ध है।

मतदाता इस पोर्टल पर जाकर अपने नाम की पुष्टि कर सकेंगे और SIR फॉर्म आसानी से भर सकेंगे।कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने वीडियो जारी कर लोगों से अपील की है कि फॉर्म भर कर जल्द से जल्द वापस करें। किसी प्रकार की परेशानी होने पर बीएलओ आप की सहायता करेंगे।

मतदाता सूची डाउनलोड करने की सुविधा

कलेक्टर ने बताया कि sirbhopal.com पोर्टल पर मतदाता मोहल्ले के नाम के आधार पर भी 2003 की सूची खोज सकते हैं। इसके साथ ही किसी भी जिले की किसी भी विधानसभा की मतदाता सूची डाउनलोड करने की सुविधा दी गई है। मतदाता अपने मतदान केंद्र और बीएलओ की जानकारी भी पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं।

फॉर्म का कम रिटर्न सबसे बड़ी चुनौती

4 नवंबर से चल रहे SIR सर्वे में फॉर्म वापस आने की स्थिति अभी भी बेहद कम है। भोपाल की सात विधानसभा सीटों में कुल 21,25,908 पंजीकृत मतदाता हैं। इनमें से 20.81 लाख फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं, लेकिन अब तक केवल 1.57 लाख फॉर्म ही प्राप्त हुए हैं, जो 7.37% से भी कम है। प्रशासन के लिए यह सबसे बड़ी कठिनाई बनी हुई है।

काम में लापरवाही पर कार्रवाई जारी

SIR कार्य में देरी और लापरवाही को देखते हुए प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है। कलेक्टर अब तक करीब आधा दर्जन सुपरवाइजर और बीएलओ को निलंबित कर चुके हैं, जबकि कई अन्य बीएलओ को नोटिस जारी किए गए हैं।

 


Tags:

kaushlendra-vikram-singh-bhopal-collector malhaar-media special-intensive-review sir-bhopal

इस खबर को शेयर करें


Comments