Breaking News

भोपाल में पारा पहुंचा 42 पार, स्कूलों का समय बदला

भोपाल            Apr 09, 2025


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्य प्रदेश में अप्रैल का महीना शुरू होते ही गर्मी ने भी अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। कई जगहों पर तापमान 42 डिग्री के करीब पहुंच रहा है।

इसके चलते राजधानी भोपाल में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

सरकार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार अब 12 बजे के बाद आठवीं तक के विद्यार्थियों की कक्षाएं 12 बजे के बाद नहीं लगेंगी।

यह फैसला छात्रों को भीषण गर्मी में सहूलियत और उनके स्वास्थ्य खराब न हो, इसे ध्यान में रखकर लिया गया है।

वर्तमान समय में भोपाल सहित कई जिलों में सुबह से ही अत्यधिक गर्मी का अनुभव हो रहा है, जिससे विद्यार्थियों की शारीरिक व मानसिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

 

 


Tags:

bhopal-capital-of-madhya-pradesh malhaar-media temprature-crossed-42 school-timings-changed

इस खबर को शेयर करें


Comments