Breaking News

कोचिंग संचालकों को निर्देश, बेसमेंट में हो सिर्फ पार्किंग,सभी ऑडिट जरूर कराएं

भोपाल            Aug 03, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

भोपाल कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशानुसार आज शनिवार 3 अगस्त को एम.पी. नगर के कोचिंग इंस्टिट्यूट के संचालकों की बैठक एसडीएम एम.पी. नगर के कार्यालय में आयोजित की गई।

बैठक में कोचिंग संचालकों को बेसमेंट में केवल पार्किंग के लिए उपयोग करने के निर्देश दिए गए। साथ ही अन्य व्यावसायिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया।

संचालकों को अपने कोचिंग इंस्टिट्यूट का फायर ऑडिट, इलेक्ट्रिकल सेफ्टी ऑडिट और लिफ्ट ऑडिट आवश्यक रूप से कराने के निर्देश दिए गए।

कोचिंग इंस्टिट्यूट के संचालकों को निर्देशित किया गया कि वे प्रत्येक फ्लोर पर एक अधिकारी या कर्मचारी को चिन्हित कर नामित करेंगे, जो उस फ्लोर पर होने वाली किसी भी आपात स्थिति को नियंत्रित करेगा। उनका नाम और फोन नंबर सहज दृश्य स्थान पर अंकित किया जाएगा ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में छात्रों को आसानी से संपर्क किया जा सके।

इसके अतिरिक्त अब कोचिंग इंस्टिट्यूट के संचालकों को अपने इंस्टिट्यूट के भवन पर यह डिस्प्ले करना अनिवार्य होगा कि वे सुरक्षा के कौन-कौन से मानकों को पूरा करते हैं। इस डिस्प्ले के माध्यम से अभिभावकों को भी यह जानकारी प्राप्त होगी कि उनके बच्चे किस प्रकार के सुरक्षा मानकों के तहत पढ़ाई कर रहे हैं और वे कितने सुरक्षित हैं।

एसडीएम एमपी नगर आशुतोष शर्मा ने कोचिंग संचालकों को मीटिंग के एजेंडे के अनुसार समस्त कार्यवाही एक माह में पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी बताया कि एक माह के बाद कोचिंग संस्थानों की पुनः जांच होगी और यदि अनियमितताएं पाई गईं तो कड़ी कार्रवाइ की जाएगी।

 

 


Tags:

bhopal-collector kaushlendra-vikram-singh-bhopal-collector sdm-ashutosh-sharma

इस खबर को शेयर करें


Comments