मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बुधवार को पत्रकारवार्ता में नगरीय निकाय चुनावों की तारीखें घोषित कीं।
यह चुनाव दलीय आधार पर होगा और इसके लिए आज से आचार संहिता लागू हो गई है।
नगरीय निकाय चुनाव के लिए 11 जून से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और नामांकन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 18 जून रखी गई है।
छंटनी 20 जून को होगी और नाम वापसी 22 जून तक होगा। सिंह ने कहा कि चुनाव के लिए नामांकन पर्चा दाखिल करते समय तीन व्यक्ति ही रिटर्निंग ऑफिसर के सामने जाएंगे।
चुनाव में 87937 मतदानकर्मी नियुक्त होंगे। तीन नगरीय निकाय में अभी वार्ड विभाजन और आरक्षण का कार्य चल रहा है तो वहां चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं।
इनमें सागर के गढ़ाकोटा व खुरई और बालाघाट के मलाजखंड नगर परिषद शामिल हैं। 29 नई परिषदों में ही चुनाव कराए जा रहे हैं।
राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव दो चरण में होंगे। प्रथम चरण में 133 नगरीय निकाय में चुनाव होगा।
जिनमें 13148 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। द्वितीय चरण में 214 नगरीय निकाय में चुनाव होगा जिनमें 6829 मतदान केंद्रों में मतदान होगा।
नगर पालिक निगम में महापौर के लिए सीधे चुनाव होगा तथा नगर पालिक परिषद और नगर परिषद में पार्षद निर्वाचित होने के बाद वे अध्यक्ष को चुनेंगे। 11 जिलों में एक ही चरण में मतदान हो जाएगा।
अलीराजपुर, मंडला व डिंडौरी तीन जिलों में चुनाव नहीं होगा क्योंकि वहां कार्यकाल अभी पूरा नहीं हुआ है। सिंह ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव में 1 करोड़ 53 लाख मतदाता हैं। 74.5 लाख महिला और 1096 अन्य मतदाता हैं जो इन चुनावों में भाग लेंगे।
बसंत प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश के 16 नगर पालिक निगम में महापौर का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से होगा और इनके साथ 884 वार्ड पार्षदों के चुनाव होंगे।
76 नगर पालिक परिषद चुनाव में 1797 वार्ड पार्षद मतदाता करेंगे जो अपने अध्यक्ष का चुनाव करेंगे और इसी तरह पू्र्व से गठित 226 नगर परिषद में 3393 वार्ड परिषद व नवगठित 29 नगर परिषद के 435 वार्ड पार्षद चुनाव के बाद अपने अध्यक्ष का चुनाव करेंगे।
Comments