Breaking News

मप्र नेता प्रतिपक्ष का आरोप, विस चुनाव में 8 से 9 प्रतिशत वोटों की चोरी की गई

राजनीति            Aug 19, 2025


 मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश में 2023 में हुए विधानसभा चुनावों में तमाम कयासों को झुठलाते हुए बीजेपी ने जोरदार जीत हासिल की थी। प्रदेश के कांग्रेस नेता तब से ही तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा चालू की गई लाड़ली बहना योजना को अपनी हार का जिम्मेदार बताते रहे थे लेकिन लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के मुद्दे पर चुनाव आयोग पर सवाल उठाए तो उनके भी सुर बदल गए हैं।

अब कांग्रेस का कहना है कि चुनाव में बीजेपी ने वोट चोरी कर प्रदेश में अपनी सरकार बनाई।

मध्यप्रदेश में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में एमपी में 8 से 9 प्रतिशत वोटों की चोरी की गई। उन्होंने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि हमें इस वजह से 27 सीटों पर नजदीकी हार मिली।

मप्र के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बीजेपी पर राज्य में फर्जी जनादेश के बल पर सरकार बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा। उमंग सिंघार ने कहा कि पिछले चुनाव में फर्जीवाड़ा कर 16 लाख वोटर जोड़े गए जिसके कारण कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा।

उमंग सिंघार ने बताया कि चुनावी साल यानि 2023 में एमपी में 34 लाख से ज्यादा नाम जोड़े गए। अंतिम 2 माहों में प्रतिदिन 26 हजार नाम जोड़कर कुल 16 लाख वोट जोड़े गए। सिंघार ने प्रदेश में करीब 8-9 प्रतिशत वोट चोरी का संगीन आरोप लगाया।

 


Tags:

malhaar-media mp-opposition-leader assembly-elecitonmp-2023 vote-chori

इस खबर को शेयर करें


Comments