Breaking News

विजयपुर में 3 बुधनी में 2 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन-पत्र विधिमान्य नहीं पाये गये

मध्यप्रदेश            Oct 28, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर तक प्राप्त सभी नाम निर्देशन-पत्रों की आज सोमवार 28 अक्टूबर को संवीक्षा (जांच) की गई।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने बताया कि संवीक्षा में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 02-विजयपुर में 12 तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 156-बुधनी में 23 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन-पत्र विधिमान्य पाए गये।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि संवीक्षा में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 02-विजयपुर में 3 अभ्यर्थियों तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 156-बुधनी में 2 अभ्यर्थियों के नाम-निर्देशन पत्र विधिमान्य नहीं पाये गये। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तारीख बुधवार, 30 अक्टूबर है। मतदान 13 नवम्बर को होगा। मतगणना 23 नवम्बर को होगी।

 


Tags:

state-election-commission-madhya-pradesh sukhveer-singh vijaypur-budhni-byelection

इस खबर को शेयर करें


Comments