15 देशी पिस्टल, 6 कट्टे, 21 फायर आर्म्स के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश            Jan 11, 2025


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में पुलिस ने अवैध हथियारों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। थाना भीकनगाँव और थाना बेड़िया की संयुक्त टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 15 देशी पिस्टल, 6 कट्टे और 21 अवैध फायर आर्म्स बरामद किए।

 पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन श्री अनुराग और निमाड़ रेंज खरगोन के उप पुलिस महानिरीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशानुसार, खरगोन  पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह बारिया ने जिला स्तर पर अवैध हथियारों की तस्करी और निर्माण पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इन्हीं निर्देशों के तहत, थाना प्रभारी भीकनगाँव निरीक्षक गुलाब सिंह रावत और थाना प्रभारी बेड़िया उपनिरीक्षक धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर यह कार्रवाई की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 जनवरी  को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध पिस्टल बेचने के इरादे से ग्राम शकरखेड़ी मवास्या रोड पर जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मुखबिर के बताए स्थान मोहनदड़ फाटे से आरोपी मुकेश पिता बीरुसिंह छाबड़ा उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम सिगनुर, थाना गोगांवा को घेराबंदी कर पकड़ा।

आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 5 देशी पिस्टल बरामद हुईं। पूछताछ में आरोपी ने अन्य हथियार झाड़ियों में रखे होना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 10 पिस्टल, 6 देशी कट्टे और 21 फायर आर्म्स बनाने के उपकरण भी बरामद किए।

 इस प्रकार पुलिस टीम ने आरोपियों से कुल 15 देशी पिस्टल, 6 देशी कट्टे तथा 21 फायर आर्म्स बनाने के उपकरण जब्त किए हैं।

 पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना भीकनगाँव में आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश  कर उसकी पुलिस रिमांड प्राप्त की जा रही है, ताकि विस्तृत पूछताछ कर हथियार तस्करी के नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।

 


Tags:

khargone-police action-against-illegal-arms

इस खबर को शेयर करें


Comments