मल्हार मीडिया भोपाल।
पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया को आसान बनाने के साथ-साथ ऑनलाइन ठगी के मामले भी बढ़ रहे हैं। इसी को देखते हुए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, भोपाल ने आम लोगों को सतर्क करने के लिए एक एडवायजरी जारी की है।
इसमें फर्जी वेबसाइट, सोशल मीडिया लिंक और अनधिकृत एजेंटों से बचने की अपील की गई है।
कई लोग जानकारी के अभाव में गूगल सर्च या सोशल मीडिया पर दिखने वाले फर्जी लिंक पर क्लिक कर पासपोर्ट के लिए आवेदन कर देते हैं।
ऐसे मामलों में उनसे तय शुल्क से ज्यादा पैसे वसूल लिए जाते हैं और कई बार उनकी निजी जानकारी का भी गलत इस्तेमाल होता है।
नकली वेबसाइट के जरिए कर रहे गुमराह
फर्जी लिंक के सक्रिय होने की शिकायतें मिलने के बाद यह एडवायजरी जारी की गई है। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शितांशु चौरसिया ने बताया कि पासपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट के नाम से कई नकली वेबसाइट और लिंक सक्रिय हैं, जो लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
पासपोर्ट कार्यालय ने साफ किया है कि सामान्य पासपोर्ट का शुल्क 1500 रुपये और तत्काल पासपोर्ट का शुल्क 3500 रुपये है। इससे अधिक पैसे मांगना या किसी अतिरिक्त सेवा के नाम पर राशि लेना पूरी तरह अवैध है।
Comments