Breaking News

संसदीय क्षेत्र की मीटिंग में बोले सिंधिया, मुझे सफेद हाथी नहीं चाहिए

मध्यप्रदेश            Aug 13, 2024


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र में हैं। अशोकनगर जिले के दौरे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जिले में होने वाले विकास कार्यों की समीक्षा की।

इस दौरान बैठक में सिंधिया के सख्त तेवर देखने को मिले हैं। मीटिंग के दौरान सिंधिया के सामने कलेक्टर ने शहर में बनने वाले ऑडिटोरियम हॉल को बनाने के लिए 10 करोड़ की राशि की बात रखी तो सिंधिया ने कहा कि मुझे सफेद हाथी नहीं चाहिए। इसके बाद बैठक में सन्नाटा छा गया।

दरअसल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने लोकसभा क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर है, जहां सिंधिया विभिन्न शासकीय और सामाजिक कार्यक्रमों में पहुंच रहे हैं।

वहीं, क्षेत्र के विकास को लेकर सिंधिया ने अधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। वहीं, बैठक में सिंधिया ने अगले 5 साल तक क्षेत्र में होने वाले कामों की समीक्षा की है।

सिंधिया के सामने अशोकनगर क्षेत्र में बनने वाले 10 करोड़ की लागत से ऑडिटोरियम हॉल का प्रस्ताव रखा गया। जिस पर सिंधिया ने कहा कि मुझे सफेद हाथी नहीं चाहिए।

उन्होंने कहा कि हम बना दें और उसका उपयोग ना हो पाए। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शहर में मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स परिसर व ट्रांसपोर्ट नगर को बनाने के लिए जगह चयन करने को लेकर चर्चा की गई।

 


Tags:

jyotiraditya-scindia ashoknagar-review-meeting

इस खबर को शेयर करें


Comments