मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्य प्रदेश विधानसभा द्वारा विगत लंबे सत्र के बाद संसदीय प्रणाली के तहत कार्य करने वाले उत्कृष्ट मंत्री उत्कृष्ट विधायक उत्कृष्ट अधिकारी एवं उत्कृष्ट कर्मचारी को सम्मानित किया गया जिसमें चयन समिति द्वारा मूल्यांकन के पश्चात सागर नगर के विधायक शैलेंद्र जैन को उत्कृष्ट विधायक के रूप में चयनित किया गया जिसके लिए मंगलवार को उन्हें विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष डॉ गिरीश गौतम संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीता शरण शर्मा लोक लेखा समिति के सभापति पीसी शर्मा प्रकरण समिति के सभापति रामपाल सिंह सहित विधानसभा कर प्रमुख सचिव ए पी सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट मंत्री की श्रेणी में बुंदेलखंड से लोक निर्माण मंत्री माननीय गोपाल भार्गव को चयनित किया गया पुरस्कार लेने के पश्चात जब सागर विधायक शैलेंद्र सागर पहुंचे तब उनके रास्ते में जगह-जगह स्वागत किया गया और मोती नगर चौराहे पर सागर नगर के लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया उन्होंने स्वागत स्थल पर उपस्थित जन समुदायों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा में मैं आप सभी का प्रतिनिधित्व करता हूं और आपकी मांगों को वहां रखकर उन्हें पूर्ण करने का प्रयास करता हूं यह सम्मान भारतीय जनता पार्टी के देव दुर्लभ कार्यकर्ताओं का सम्मान है जिन्होंने लगातार तीन बार अच्छे मतों से एक ही विधानसभा से विजय श्री दिलाई है जो अपने आप में गौरव की बात है विधानसभा की संसदीय कार्यक्रम प्रणाली में बहुत कम विधायक अच्छी तरह से अपना परफॉर्मेंस दे पाते हैं परंतु आप सबके सहयोग से आपका विधायक आपकी मांगों को और सदन में उठाकर उन्हें पूर्ण करने में सक्षम है विधानसभा की मूल्यांकन समिति द्वारा मूल्यांकन के पश्चात महाकौशल प्रांत से एकमात्र विधायक के रूप में मेरा चयन हुआ है।
उल्लेखनीय की विधायक जैन ने वर्ष 2008 से लेकर अब तक अनेकों जनहित के मुद्दे विधानसभा में उठाकर उनका निराकरण कराया है जिनमें मुख्य रूप से 200 करोड़ की पेय जल योजना जिसकी स्वीकृति तत्कालीन नगरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा सदन में दी गई थी, जल संरक्षण की दिशा में मॉडल स्कूल बावड़ी के विषय उठाया था जो स्मार्ट सिटी के माध्यम से पूर्ण कर दिया गया है गो संरक्षण एवं तस्करी के संबंध में भी शून्य काल के माध्यम से विषय उठाया गया था इसके संबंध में लगातार कार्यवाही जारी है, कुम्हार एवं प्रजापति समाज के लोगों को मृत्यु उत्खनन हेतु स्थाई जगह चिनहट करने के विषय में भी ध्यान आकर्षण के माध्यम से मांग उठाई थी इसके संबंध में शान द्वारा इस वर्ग को भूमि उपलब्ध कराई गई है प्रदेश के अतिथि शिक्षकों के नियमित करने हेतु भी ध्यान आकर्षण के माध्यम से अनेकों बार विषय रखा गया इसके परिणाम स्वरूप उनकी वेतन वृद्धि कर दी गई है, पशुपालन विभाग से प्रश्न के माध्यम से को अभ्यारण की स्थापना के संबंध में मांग की गई थी इसके संबंध में शासन द्वारा विचार किया जा रहा है और भूमि की तलाश की जा रही है, प्रश्न के माध्यम से मध्य प्रदेश शासन के शासकीय महाविद्यालय में कार्यरत अतिथि विद्वानों के नियमितीकरण की मांग की गई थी जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें ₹50000 एक मुश्त मानदेय सहित शासकीय कर्मियों के अनुरूप मातृत्व अवकाश सहित सुविधा प्रदान कर दी गई है इसके साथ ही आंगनबाड़ी केदो में शासन द्वारा पोषक आहार के रूप में अंडा वितरण की योजना लागू की गई थी इसके संबंध में विधायक जैन ने प्रश्न उठाकर इस पर रोक लगाने का आग्रह किया था इसके परिणाम स्वरुप शासन द्वारा इस निर्णय को स्थगित कर दिया गया था। विधायक जैन ने सागर नगर में संजीवनी क्लीनिक स्थापित करने के संबंध में प्रश्न उठाया था जिसके परिणाम स्वरूप नगर में विभिन्न स्थानों पर 25 संजीवनी क्लिनिको का निर्माण किया जा रहा है इनके माध्यम से स्थानीय स्तर पर लोगों को प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध हो रही है नगर के पास पर्यटन स्थल स्थापित किए जाने के उद्देश्य से राजघाट बांध पर पर्यटन हेतु प्रश्न उठाया गया था जिसके परिणाम स्वरुप मध्य प्रदेश शासन द्वारा इसकी डीपीआर बनाने का टेंडर जारी कर दिया गया है, उन्होंने नगर में गौशालाओं की स्थापना के संबंध में प्रश्न उठाते हुए गो अभ्यारण के निर्माण के संबंध में शासन द्वारा डीपीआर तैयार की जा रही है, इसके अतिरिक्त अनेकों ऐसे विषय हैं जिनको शासन द्वारा मान्यता दे दी गई है चीन में पब गेम पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने हथकरघा से निर्मित वस्तुओं का उपयोग करने नगर की प्रथम कनेरा देव सिंचाई परियोजना, तिली पथरिया रिंग रोड निर्माण सहित बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी यूनिट की स्थापना जिसके फल स्वरुप का हृदय रोगियों के लिए निर्माण कार्य प्रारंभ होने जा रहा है, बीएमसी में 500 सीटर ऑडिटोरियम का निर्माण, सिटी फॉरेस्ट निर्माण ,सागर नगर में सांस्कृतिक संकुल भवन का निर्माण, औद्योगिक क्षेत्र सिदगुआं की जलप्रदाय योजना शुरू कराई, नगर में 80 लख रुपए की लागत से कर सुविधायक्त खेल स्टेडियम का निर्माण, शहर के मध्य में स्थित चमेली चौक अस्पताल का 10 विस्तरीय अस्पताल के रूप में उन्नयन एवं प्रसव सुविधा का शुभारंभ, जिला चिकित्सालय में ट्रामा सेंटर का संचालन आदि विषय सम्मिलित हैं
Comments