कैसे पहुंचे ब्लॉक वेबसार्इ्ट तक
मीडिया
Jan 07, 2016
मल्हार मीडिया डेस्क
कॉलेज के दिनों में इंटरनेट इस्तेमाल करना आसान नहीं है। कई वेबसाइट जहां डेटा का इस्तेमाल बहुत ज़्यादा होता है, उन्हें ब्लॉक कर दिया जाता है। कुछ लोगों का मानना है कि ऐसा नहीं होना चाहिए पर जो भी कॉलेज तय करे, उसे मानना तो पड़ता ही है। लेकिन अब स्थिति काफ़ी अजीब हो गई है। अगर आप दिनभर की ख़बरों पर नजर डालना चाहते हैं, तो आपको कई बार कोई वीडियो देखना पड़ सकता है।
अगर आपके कॉलेज ने वीडियो न देखने देने के लिए फ़िल्टर लगा रखे हैं, तो आप खीझकर रह जाते हैं। ऐसी परेशानी के भी कई उपाय हैं, लेकिन ऐसे उपाय इस्तेमाल करने से आप कहीं परेशानी में न पड़ जाएं। अगर आप इससे होने वाली परेशानियों को ठीक से समझते हैं, तो इसका तरीक़ा आपको बताते हैं।
अगर आप किसी भी वेबसाइट की शुरुआत 'http' के बजाय 'https' से करेंगे तो आप ब्लॉक की हुई वेबसाइट तक पहुँच सकते हैं। लेकिन जो वेबसाइट 'https' कनेक्शन नहीं देती हैं, उनके लिए ये तरीक़ा काम नहीं आएगा।
Defilter.us, Anonymouse.org, NinjaCloak.com या YouHide.com जैसी वेबसाइट का इस्तेमाल करके आप इन ब्लॉक की हुई वेबसाइट तक पहुँच सकते हैं। बस इनमें से एक वेबसाइट पर जाकर अपने URL को टाइप कीजिए और आपकी वेबसाइट खुल जाएगी।
Image copyright Thinkstock
अगर आप क्रोम ब्राउज़र इस्तेमाल करते हैं, तो उसके लिए एक एक्सटेंशन डाउनलोड कर सकते हैं- UltraSurf। इस एक्सटेंशन की मदद से आप प्रॉक्सी सर्वर इस्तेमाल करके किसी भी वेबसाइट पर जा सकते हैं।
प्रॉक्सी सर्वर डेटा ट्रैफ़िक को एनॉनिमस यानी अनजान बना देते हैं, जिसके बाद जिस सर्वर ने वेबसाइट को ब्लॉक कर रखा है, वह उसे पहचान नहीं पाता। लेकिन ये तरीक़ा आप अपने ऑफिस में न इस्तेमाल करें। कुछ कंपनियां इसके बिलकुल ख़िलाफ़ होती हैं और अगर किसी ने ऐसा किया, तो उसे नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है।
साभार बीबीसी
Comments