Breaking News

जी एफ एफ में बोलीं अरुंधति, मीडिया पर ब्राह्मण बनियों का वर्चस्व

मीडिया            Mar 22, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क लेखिका और एक्टिविस्ट अरुंधति रॉय का कहना है कि ''इस देश के पहले कॉरपोरेट प्रायोजित एनजीओ मोहनदास करमचंद गाँधी थे और वो कॉरपोरेट बिरला थे.''कॉरपोरेट घरानों की इस देश की राजनीति, समाज और कला साहित्य को प्रभावित करने की कोशिश कोई नयी बात नहीं है.रॉय के अनुसार जो काम आज अंबानी, वेदान्ता, जिंदल या अडानी कर रहे हैं वो पहले भी बिरला या टाटा जैसे घराने करते ही थे. gorakhpur-film-festival लेखिका और एक्टिविस्ट अरुंधति रॉय ने ये बातें शनिवार को दसवें गोरखपुर फ़िल्म फ़ेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कहीं. उन्होंने गाँधी को ‘जातिवादी’ बताने वाले अपने पुराने बयान को फिर से दोहराते हुए कहा की किसी व्यक्ति की अंध भक्ति ठीक नहीं. हालांकि उनके भाषण के बाद प्रश्न सत्र में बड़ी संख्या में वहां मौजूद दर्शकों ने इस बाबत पर जब ढेरों सवाल दागे तो उन्होंने कहा की उनके ये विचार 1909 से 1946 तक के ख़ुद गाँधी जी के लेखन के आधार पर निकाले गए निष्कर्ष हैं.इस मौके पर उन्होंने ख़ासतौर पर मीडिया, साहित्य और कला के क्षेत्र में कॉरपोरेट की बढ़ती घुसपैठ पर जम कर हमला बोला.उन्होंने कहा कि जो काम बरसों से फ़ोर्ड और रॉकफ़ेलर फ़ाउंडेशन कर रहे थे वही काम अब भारतीय कॉरपोरेट घराने करने लगे हैं. जयपुर लिटरेचर फ़ेस्टिवल में सलमान रश्दी की अभिव्यक्ति की आज़ादी पर बहुत बहस होती है लेकिन छत्तीसगढ़ के आदिवासियों के अधिकारों पर कोई बात नहीं होती क्योंकि ऐसे उत्सवों के प्रायोजक यही कॉरपोरेट हैं जो उन ग़रीबों के हितों पर डाका डाल रहे हैं.अरुंधति ने जातिवाद को पूंजीवाद जितना ही ख़तरनाक बताते हुए कहा की 90 प्रतिशत कॉरपोरेट बनियों के नियंत्रण में हैं और मीडिया में ब्राह्मणों और बनियों का ही वर्चस्व है.समाज से लेकर राजनीति तक हर कहीं ऐसे ही जाति समूह दिखाई देते हैं. समाज को विभाजित करने वाली इस ताक़त के ख़िलाफ़ भी प्रतिरोध की लड़ाई लड़नी होगी. प्रतिरोध का सिनेमा अभियान के राष्ट्रीय संयोजक संजय जोशी ने कहा कि जिन सच्चाइयों को कॉरपोरेट और उसका समर्थक सूचना तंत्र दबाने और छिपाने में लगा है उसे प्रतिरोध के सिनेमा ने मंच दिया है. इस मौके पर मौजूद मशहूर फ़िल्मकार संजय काक ने कहा कि डॉ़क्यूमेंट्री फ़िल्मों के लिए ये बेहतर दौर है.इस फ़ेस्टिवल ने साबित किया है कि बेहतर फ़िल्मों के लिए एक पब्लिक स्फ़ेयर मौजूद है जो पब्लिक डोनेशन की ताक़त से कामयाब भी हो सकता है.दस साल पहले एक प्रयोग के तौर पर शुरू हुआ गोरखपुर फ़िल्म फ़ेस्टिवल अब राष्ट्रीय स्तर पर एक अभियान बन चुका है.हालांकि शुरुआत से ही नियमित तौर पर शिरकत कर रहे एक दर्शक वर्ग का ये भी मानना है की जन संस्कृति मंच के जुड़ाव के साथ जबसे इस फ़िल्म फ़ेस्टिवल की तासीर बदली तबसे आम लोगों की दिलचस्पी घटी है.23 मार्च तक चलने वाले इस तीन दिवसीय फ़िल्म महोत्सव में 10 फ़िल्मों की प्रस्तुति के अलावा मीडिया और सिनेमा में लोकतंत्र और सेंसरशिप पर पैनल चर्चा और नेपाल के सिनेमाई और सांस्कृतिक परिदृश्य पर भी चर्चा होगी. इनपुट बीबीसी हिंदी


इस खबर को शेयर करें


Comments