मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश विधानसभा मानसून सत्र की कार्यवाही 29 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गई। मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू होने के बाद विधानसभा सदस्यों ने 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद नौसेना अधिकारी और पर्यटकों को, वहीं 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
वंदे मातरम गान के साथ सदन की कार्यवाही शुरू
मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही वंदे मातरम गान के साथ शुरू हुई. इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सावन की सभी को बधाई दी. वहीं विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सबसे पहले निधन का उल्लेख किया गया।
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री मोहन यादव, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत विधानसभा सदस्यों ने पूर्व विधायक राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह, रघुनाथ चौधरी, सरदार सुखदेव सिंह, शंकर लाल मुन्नाखेड़ी, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय कुमार रुपाणी, फिल्म अभिनेता मनोज कुमार और लोक कलाकार रामसहाय पांडे समेत मृत पर्यटकों और यात्रियों को श्रद्धांजलि दी गई।
Comments