Breaking News

भ्रष्टाचार, रोजगार, दलित, आदिवासी, महिला मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष

राजनीति            Jul 27, 2025


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू होकर 8 अगस्त 2025 तक चलेगा। इस दौरान सदन में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।

विपक्ष सरकार को बिजली संकट, महंगाई और तबादला नीति जैसे मामलों पर घेरने की तैयारी में है। वहीं, सरकार ने भी विपक्ष के मुद्दों और अपनी उपलब्धियों के जरिए जवाब देने की रणनीति बनाई है। 

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में तय किया गया है कि विपक्ष भाजपा सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार, घोटाले सहित, दलित, आदिवासी, किसानों, महिलाओं और युवाओं के रोजगार से जुड़े मुद्दों पर मजबूती के साथ सदन में सरकार को घेरेगा।

मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होकर 8 अगस्त 2025 तक चलेगा। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को विधानसभा परिसर का निरीक्षण करते हुए सत्र की व्यवस्थाओं और तैयारियों का जायजा लिया।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सत्र का संचालन सुचारू और व्यवस्थित रूप से किया जाए। मीडिया से बातचीत में अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि विधानसभा परिसर मे कोई नया प्रतिबन्ध नहीं लगाया गया जो विरोध प्रदर्शन पर रोक लगाईं है वो भी कोई नया नहीं है।

वहीं, मीडिया के विधानसभा परिसर में अन्य जगह जाने पर जब प्रतिबंध का पूछा गया तो अध्यक्ष  ने कोई जबाब नहीं दिया। बता दें कांग्रेस ने विधानसभा परिसर में नारेबाजी और प्रदर्शन पर रोक के आदेश को लोकतंत्र की आवाज दबाने वाला बताया है।

 

 


Tags:

malhaar-media madhya-pradesh-vidhansabha--monsoon-session opposition-will-surround-the-government corruption-employment-dalit-tribal-and-women-issues

इस खबर को शेयर करें


Comments