मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश जनसंपर्क के कर्मचारियों की प्रदेशव्यापी पेन डाऊन हड़ताल पूरे दिन भर के बाद शाम को समाप्त हो गई।
मध्यप्रदेश जनसंपर्क अधिकारी संघ द्वारा जारी पत्र के अनुसार जनसंपर्क आयुक्त से आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल को स्थगित कर दिया गया।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के जनसंपर्क विभाग में राज्य प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के एक अधिकारी की पदस्थापना को लेकर उपजे असंतोष ने आज सोमवार 27 नवंबर को राज्यभर में व्यापक रूप ले लिया।
विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस आदेश को विभाग की गरिमा और पेशेवर संरचना के विरुद्ध बताते हुए आज सुबह 11 बजे से अनिश्चितकालीन पेन डाउन हड़ताल की शुरुआत कर दी।
मध्यप्रदेश जनसंपर्क अधिकारी संघ द्वारा जारी पत्र के अनुसार जनसंपर्क आयुक्त से आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल को स्थगित कर दिया गया।
Comments