मल्हार मीडिया भोपाल।
रिसर्च जनरल समागम की रजत जयंती के अवसर पर 15 जनवरी को भोपाल में सिल्वर जुबली व्याख्यान,समागम सम्मान और पुस्तक विमोचन सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
सिल्वर जुबली व्याख्यान का विषय "डिजीटल ऐरा में कम्युनिकेशन की चुनौती" है।
इस विषय पर ऋषि व्याख्यान के लिए पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत, वरिष्ठ पत्रकार गिरिजा शंकर, विचारक एवं पूर्व आईजी अनुराधा शंकर सिंह एवं वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा को आमंत्रित किया गया है।
रिसर्च जर्नल समागम के संपादक प्रो मनोज कुमार ने बताया कि इस अवसर पर वर्ष 2024 एवं 2025 के लिए समागम द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई के नाम पर स्थापित "लोकमाता अहिल्या अखिल भारतीय शिक्षा समागम सम्मान", "लोकमाता अहिल्या ज्ञान समागम सम्मान", विवेकानंद युवा प्रतिभा सम्मान एवं "लोकमाता अहिल्या समाजसेवा समागम सम्मान", प्रदान किए जाएंगे।
कार्यक्रम में लेखक संजय सक्सेना की किताब "डायरी का आखिरी पन्ना" का विमोचन भी होगा।
यह आयोजन रिसर्च जर्नल समागम एवं जनसंपर्क के क्षेत्र में कार्यरत पीआरएसआई द्वारा संयुक्त रूप दुष्यंत स्मारक संग्रहालय में किया जा रहा है।
Comments