Breaking News

उत्तर प्रदेश में वास्को डि गामा एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतरे, 3 मरे

राष्ट्रीय            Nov 24, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

उत्तर प्रदेश में मानिकपुर के पास शुक्रवार को वास्को डि गामा एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतरने की घटना में तीन यात्रियों की मौत हो गई जबकि सात से अधिक घायल हो गए। यह घटना चित्रकूट जिले के मानिकपुर स्टेशन पर शुक्रवार तड़के 4.18 बजे हुई।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को वास्को डि गामा एक्सप्रेस के बेपटरी होने की घटना में तीन यात्रियों की मौत पर शोक जताते हुए घटना की जांच के आदेश दिए। गोयल ने ट्वीट कर कहा, "तत्काल बचाव और राहत कार्य शुरू हो गया है और उत्तर प्रदेश के मानिकपुर में वास्को डि गामा एक्सप्रेस के बेपटरी होने की जांच का आदेश दिए गए हैं।"

रेल मंत्रालय के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया, "तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि लगभग सात घायल है। सभी घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। रेलवे ने मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को एक लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 50,000 रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।"

उन्होंने कहा, "रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।"

रेलगाड़ी के जो डिब्बे बेपटरी हुए हैं, उसमें एस3, एस4, एस5, एस6, एस7, एस8, एस9, एस10, एस11, दो अतिरिक्त स्लीपर कोच और दो जनरल डिब्बे हैं।

सक्सेना ने बताया कि बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है और रेलमंत्री पीयूष गोयल स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

उत्तर मध्य रेलवे के प्रवक्ता अमित मालवीया ने बताया कि रेलवे ट्रैक के फ्रैक्चर होने की वजह से यह हादसा हुआ है।

दो मृतकों की पहचान दीपक पटेल और उनके पिता राम स्वरूप के रूप में की गई है, जो बिहार के बेतिया के रहने वाले हैं। तीसरे शख्स ने गंभीर रूप से घायल होने के बाद दम तोड़ दिया।



इस खबर को शेयर करें


Comments