MPPSC ने जारी किया सेट 2025 परीक्षा का नोटिफिकेशन

यंग इंडिया            Oct 02, 2025


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा (SET) 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आयोग ने जानकारी दी है कि यह परीक्षा जनवरी 2026 में आयोजित की जाएगी, लेकिन अभी तारीख फाइनल नहीं हुई है। परीक्षा 31 विषयों में होगी और सिलेबस यूजीसी नेट और यूजीसी सीएसआईआर नेट के अनुरूप रहेगा। 

आयोग ने यह भी कहा कि विस्तृत विज्ञापन और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।

MP राज्य पात्रता परीक्षा राज्य के कॉलेज और विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए योग्य शिक्षक चुनने के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाता है कि जिन उम्मीदवारों को पढ़ाने का मौका मिले, वे विषय का अच्छा ज्ञान रखते हों और पढ़ाने की क्षमता रखते हों।

इसके अलावा, यह परीक्षा शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने में भी मदद करती है। SET पास करने वाले उम्मीदवार उच्च शिक्षा और शोध (Research) के लिए भी योग्य माने जाते हैं।

31 विषयों के लिए होगी परीक्षा

 संख्या

विषय का नाम

01

रसायन विज्ञान

02

वाणिज्य

03

संगणक विज्ञान एवं अनुप्रयोग

04

अपराधशास्त्र

05

रक्षा और रणनीतिक अध्ययन

06

पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान

07

अर्थशास्त्र

08

अंग्रेजी

09

भूगोल

10

हिन्दी

11

इतिहास

12

गृह विज्ञान

13

विधि

14

पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान

15

जीव विज्ञान

16

प्रबंधन

17

गणितीय विज्ञान

18

नृत्य

19

दर्शनशास्त्र

20

शारीरिक शिक्षा

21

भौतिक विज्ञान

22

राजनीति विज्ञान

23

मनोविज्ञान

24

मराठी

25

संगीत

26

संस्कृत

27

समाजशास्त्र

28

परम्परागत संस्कृत विषय (ज्योतिष, प्राच्य, साहित्य, व्याकरण, धर्मशास्त्र)

29

उर्दू

30

चित्रकला

31

योग

 

 

 


Tags:

malhaar-media mppsc-released-the-notification set-2025-exam

इस खबर को शेयर करें


Comments