Breaking News

किरण रिजिजू की बड़ी चेतावनी, युवाशक्ति बन सकती है बोझ

राष्ट्रीय            Oct 31, 2025


 मल्हार मीडिया ब्यूरो।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने आगाह किया है कि भारत एक युवा देश है उचित दिशा के अभाव में इसे जनसांख्यिकी लाभांश का बोझ बन जाएगी

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर यहां एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने जोर देकर कहा कि 2047 तक विकसित भारत बनाने का लक्ष्य केवल कल्पना मात्र नहीं है, बल्कि ये हमारे देश को अग्रणी राष्ट्र बनाने की यात्रा है।

उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि सशस्त्र बलों के पराक्रम और सकारात्मक भावना से संपन्न युवाओं के सहयोग से इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

श्रोताओं से बातचीत में रिजिजू ने कहा कि युवाओं को देश की संपत्ति बनना चाहिए, न कि जिम्मेदारी। ये बहुत ही महत्वपूर्ण दौर चल रहा है।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मीडिया ब्रीफिंग में प्रमुख चेहरों में से एक कर्नल सोफिया कुरैशी ने युवाओं से सक्रिय रहने और भ्रामक सूचनाओं से बचने के लिए सतर्क रहने की अपील की और ज्यादा से ज्यादा डिजिटल जागरूकता पर जोर दिया।

सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी भी सेना एवं रक्षा थिंक टैंक सेंटर फॉर लैंड वारफेयर स्टडीज द्वारा आयोजित चाणक्य रक्षा संवाद: युवा नेता फोरम में मंच पर उपस्थित थे।

 


Tags:

malhaar-media central-minister-kiran-rijiju youth-power-can-become-a-burden

इस खबर को शेयर करें


Comments