प्रयागराज महाकुंभ में फिर लगी आग

राष्ट्रीय            Feb 07, 2025


 मल्हार मीडिया ब्यूरो।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ क्षेत्र के एक टेंट में शुक्रवार को आग लग गई। यह घटना महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 18, शंकराचार्य मार्ग पर हुई। आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियां मौके पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर-18 में आग लगी थी। इस दौरान पंडाल भी चपेट में आ गया। फौरन ही आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई और मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पहुंचकर इस पर काबू किया।

आग किन वजहों से लगी, इसकी जानकारी अबतक सामने नहीं आई है। इस दौरान शिविर में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

पुलिस ने कैसुअलिटी को देखते हुए सभी लोगों से टेंट से बाहर आने की अपील की। पुलिस ने कहा है कि हवा तेज चल रही है जिससे कुछ भी हो सकता था।

फिलहाल आग के कारणों का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। दमकल की गाड़ियां ने फिलहाल आग पर काबू पा लिया है। इस आग से एक टेंट जल कर खाक हो चुका है,वहीं किसी के हताहत होने की कोई उम्मीद नहीं है।

एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि महाकुंभमेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग सेक्टर 18 में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। अब कूलिंग का काम जारी है। कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

महाकुंभ में आग लगने की घटनाएं पहले भी सामने आई है। इससे पहले 30 जनवरी को सेक्टर-22 में भी कई पंडालों में आग लगी थी। इसकी चपेट में आने से 15 टेंट जलकर खाक हो गए थे। इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई।

वहीं, 19 जनवरी को महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 से आगजनी की घटना सामने आई थी। इस दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ था। आग लगने से कई टेंट जलकर खाक हुए थे।

 


Tags:

fire-broke-out-again prayagraj-mahakumbh

इस खबर को शेयर करें


Comments