Breaking News

सिग्नलिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें निरस्त

राष्ट्रीय            Oct 30, 2024


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

जयपुर मंडल में स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग कार्य के कारण रेल प्रशासन ने कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से निरस्त या आंशिक रूप से रद्द करने का निर्णय लिया है।

 इस कार्य के कारण प्रभावित होने वाली ट्रेनों भोपाल-जयपुर, जोधपुर-भोपाल, जबलपुर-अजमेर दयोदय, अजमेर-जयपुर दयोदेय एक्सप्रेस शामिल है।

जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 14813): यह ट्रेन 8 नवंबर और 10 नवंबर 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन जोधपुर से निरस्त रहेगी।

भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 14814): यह ट्रेन 9 नवंबर और 11 नवंबर 2024 को भोपाल से निरस्त रहेगी।

जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12181): 9 नवंबर 2024 को सांगानेर स्टेशन पर सुबह 11:25 बजे शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी, जिसके कारण सांगानेर-अजमेर के बीच यात्रा नहीं होगी।

अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12182): 10 नवंबर 2024 को सांगानेर स्टेशन से शाम 17:40 बजे शॉर्ट ओरिजिनेट होगी, इस प्रकार अजमेर-सांगानेर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 19712): यह ट्रेन 9 नवंबर 2024 को फुलेरा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी, जिसके कारण फुलेरा से जयपुर के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।

 

 


Tags:

indian-railway bhopal-jodhpur-train jabalpur-jaipur-train

इस खबर को शेयर करें


Comments