Breaking News

बीएसएनएल की क्वालिटी ऑफ सर्विस सुधारने 5 जी ट्रायल की निगरानी

राष्ट्रीय            Sep 24, 2024


मल्हार मीडिया डेस्क।

भारत में टेलीकॉम सेक्टर में जियो, एयरटेल, वोडाफोन और BSNL के बीच 5G इंटरनेट की दौड़ जारी है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि क्वालिटी ऑफ सर्विस सुधारने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने BSNL नेटवर्क पर ध्यान केंद्रित किया है और 5G नेटवर्क के ट्रायल की निगरानी कर रहे हैं।

भारत में टेलीकॉम सेक्टर में जियो, एयरटेल, वोडाफोन और भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) चार मुख्य खिलाड़ी हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टेलीकॉम सेक्टर में क्वालिटी ऑफ सर्विस में सुधार के लिए प्रयासों की बात की।

भारत में पिछले 2 वर्षों में टेलीकॉम सेक्टर में 4.26 लाख करोड़ रुपये का पूंजी व्यय (कैपेक्स) हुआ है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने BSNL के 5G नेटवर्क पर ध्यान केंद्रित किया और खुद ट्रायल की निगरानी कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने टेलीकॉम नेटवर्क के प्रदर्शन और उपलब्धता को बेहतर बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

जियो, एयरटेल, वोडाफोन और BSNL की तरफ से अभी 5G इंटरनेट की दौड़ लग रही है। भारत में अभी टेलीकॉम सेक्टर के चार ही मुख्य खिलाड़ी हैं। इस बीच 6G की तैयारियां भी कंपनियों की तरफ से शुरू हो गई हैं। अभी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसी मुद्दे पर बातचीत की है। साथ ही उनका कहना है कि क्वालिटी ऑफ सर्विस में सुधार करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने भारत की टेलीकॉम मार्केट पर खुलकर बातचीत की।

सिंधिया कहते हैं, 'दुनिया में कुछ ही देश हैं जहां टेलीकॉम सेक्टर में चार बड़े खिलाड़ी देखने को मिलते हैं। भारत की गिनती भी ऐसे देशों में होती है और हम देश में टेलीकॉम सेक्टर को ज्यादा मजबूत करना चाहते हैं।' ज्योतिरादित्य सिंधिया की बात करें तो हाल ही में वह BSNL नेटवर्क पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। साथ ही बेहतर नेटवर्क लाने के लिए ट्रायल को वह खुद देख रहे हैं। हाल ही में उन्होंने BSNL 5G नेटवर्क से वीडियो कॉल की थी।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टेलीकॉम सेक्टर की मजबूती को भी हाइलाइट किया। उनहोंने कहा कि यही वजह है कि देश में पिछले 2 सालों में टेलीकॉम सेक्टर में 4.26 लाख करोड़ का कैपेक्स हुआ। साथ ही भारत में सबसे तेज 5जी नेटवर्क भी आया। सिंधिया कहते हैं कि मैं चाहता हूं भारत में सबसे मजबूत टेलीकॉम सेक्टर होना चाहिए और इसमें BSNL भी अहम रोल प्ले करने वाला है। क्वालिटी ऑफ सर्विस नॉर्म को भी मजबूत करने पर भी केंद्रीय मंत्री ने जोर दिया।

केंद्रीय मंत्री कहते हैं, 'टेलीकॉम नेटवर्क परफॉर्मेंस, नेटवर्क उपलब्धता, कॉल ड्रॉप, पैकेट ड्रॉप रेट्स को बढ़ाया जा सकता है। क्योंकि हम भारत में बेहतर नेटवर्क की अपेक्षा करते हैं। इसके साथ हमारी कोशिश होगी कि भारत में टैरिफ हाइक, रेट सबसे कम ही रहें। BSNL अपने टैरिफ का फैसला करेगा।'

 


Tags:

bsnl-5g-trial union-minister-jyotiraditya-scindia 4-players-of-telecom-sector vi-airtel-jio-bsnl

इस खबर को शेयर करें


Comments