Breaking News

अटारी-वाघा बॉर्डर पर विशेष होता है गणतंत्र दिवस

राष्ट्रीय            Jan 26, 2026


मल्हार मीडिया डेस्क।

77वें गणतंत्र दिवस के खास मौके पर अटारी-वाघा बॉर्डर पर देशभक्ति की अलग ही झलक देखने को मिली। अटारी बॉर्डर पर 26 जनवरी को स्पेशल डे के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन होने वाली रिट्रीट सेरेमनी खास होती है, क्योंकि स्कूलों के बच्चों का रंगारंग कार्यक्रम सैलानियों के आकर्षण का केंद्र रहता है।

सोमवार की शाम इस खास मौके पर बड़ी संख्या में सैलानी बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी देखने पहुंचे हैं। अटारी सीमा पर बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी के दौरान बीएसएफ जवानों में हाई जोश दिखा। हजारों की संख्या में पहुंचे सैलानियों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारों के साथ बीएसएफ के जांबाजों का हौसला बढ़ाया।

गणतंत्र दिवस के इस खास मौके पर बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी देखने पहुंचे लोग खासे उत्साहित दिखे। पंजाब में अटारी सीमा पर बीटिंग द रिट्रीट समारोह के दौरान बॉर्डर पर देशभक्ति से ओतप्रोत माहौल था। अटारी बॉर्डर पर जवानों का शौर्य देख लोगों का का उत्साह भी बढ़ गया। सैलानियों ने भारत माता की जय और वंदेमातरम, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।

गणतंत्र दिवस के मौके पर सोमवार की सुबह ज्वाइंट चेक पोस्ट अटारी पर सेक्टर हेडक्वार्टर खासा के डीआईजी ने तिरंगा फहराया। इस अवसर पर जवानों को बधाई दी और मिठाई भी बांटी। इस मौके पर एसएस खंडारे, आईपीएस, एडीजी बीएसएफ, (डब्ल्यूसी) और डॉ. अतुल फुलझेले, आईपीएस, इंस्पेक्टर जनरल, बीएसएफ, पंजाब फ्रंटियर के साथ-साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति और मेहमान खास तौर से मौजूद रहे।

अमृतसर के गुरु नानक स्टेडियम में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास, जोश और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम में पंजाब सरकार के जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर भव्य परेड की सलामी ली।

इस अवसर पर एडीजीपी एनआरआई आरएस जसवाल, डिप्टी कमिश्नर अमृतसर दलविंदरजीत सिंह सहित पुलिस व प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

समारोह के दौरान पंजाब पुलिस, महिला टुकड़ी, होमगार्ड और पुलिस बैंड द्वारा शानदार मार्च पास्ट किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।इसके बाद विभिन्न स्कूलों और शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कोरियोग्राफी, भंगड़ा, गिद्दा और देशभक्ति गीतों ने समारोह को यादगार बना दिया।

कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अधिकारियों और समाजसेवियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने कहा कि गुरु रामदास जी की पावन धरती अमृतसर में गणतंत्र दिवस मनाना गर्व की बात है।

आम आदमी पार्टी सरकार ने ईमानदारी से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और नशे के खिलाफ अभियान को प्राथमिकता दी है। स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा सुनिश्चित की जा रही है। समारोह के अंत में सभी ने देश के शहीदों को नमन करते हुए एकजुट और विकसित पंजाब के निर्माण का संकल्प लिया।

 


Tags:

malhaar-media 77th-republic-day attari-wagah-border

इस खबर को शेयर करें


Comments