Breaking News

पीपुल्स ग्रुप के पांच ठिकानों पर ईडी के छापे

राष्ट्रीय            May 25, 2022


मल्हार मीडिया भोपाल।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज पीपुल्स ग्रुप के मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित ठिकानों पर छापे मारे। यहां पांच ठिकानों पर छापे मारे गए हैं।

ईडी की यह कार्रवाई विदेशी फंडिंग से जुड़ी हुई बताई जा रही है लेकिन अधिकृत तौर पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है।

मध्य प्रदेश के शिक्षण संस्थान, शॉपिंग मॉल और समाचार पत्र समूह पीपुल्स ग्रुप पर आज ईडी ने कार्रवाई की। आज सुबह ईडी की मुंबई की टीमों ने एकसाथ कार्रवाई शुरू की।

पीपुल्स ग्रुप के भोपाल के पांच ठिकानों पर यह कार्रवाई की गई।

भोपाल में समूह के मालवीय नगर स्थित समाचार पत्र कार्यालय, अयोध्यानगर बायपास रोड स्थित पीपुल्स मॉल, कॉलेजों के विभिन्न परिसरों में यह कार्रवाई की गई।

इसको लेकर ईडी द्वारा बेहद गोपनीयता बरती जा रही है।

पीपुल्स ग्रुप के भोपाल स्थित ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई में 50 अधिकारियों की टीम जुटी है। यह टीम मुंबई स्थित ईडी मुख्यालय की बताई जा रही है।

बताया जाता है कि ईडी ने समूह की विदेशी फंडिंग को लेकर यह कार्रवाई की है। ईडी के इंदौर स्थित कार्यालय से भी इस बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की जा रही है।

केवल ईडी की कार्रवाई की पुष्टि की जा रही है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments